Reserve Bank Of India: HDFC बैंक और Axis बैंक के करोड़ों क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट है. इन दोनों ही बैंक के कस्टमर अब CRED, PhonePe, Amazon Pay, और Paytm जैसे ऐप से अपने बिल का भुगतान नहीं कर पाएंगे.
Trending Photos
Bharat Bill Payment System: दो दिन पहले यानी 1 जुलाई से ही क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस हालिया बदलाव के तहत क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल के भुगतान के तरीके में थोड़ा फेरबदल किया है. केंद्रीय बैंक के नए नियम के अनुसार सभी थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे फोन पे (PhonePe), अमेजन पे (Amazon Pay) और पेटीएम (Paytm) के जरिये क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट नहीं किया जा सकेगा. अगर आप भी अब तक इन थर्ड पार्टी ऐप के जरिये पेमेंट करते रहे हैं तो अब आपको भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) का यूज करना होगा. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से मैनेज किया जाता है.
करोड़ों क्रेडिट कार्ड कस्टमर पर पड़ेगा असर
इसका सबसे ज्यादा असर HDFC Bank और Axis Bank के करोड़ों क्रेडिट कार्ड ग्राहकों पर पड़ने वाला है. दरअसल, इन दोनों ही बड़े बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर अब CRED, PhonePe, Amazon Pay, और Paytm जैसे ऐप से अपने बिल का पेमेंट नहीं कर सकेंगे. यह बदलाव को इसलिए किया गया है दरअसल HDFC बैंक और एक्सिस बैंक अभी तक भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) प्लेटफॉर्म से नहीं जुड़े हुए हैं.
क्या है BBPS प्लेटफॉर्म
भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) को रिजर्व बैंक की तरफ से डेवलप किया गया है. इसका मकसद कारोबारियों और ग्राहकों के लिए पेमेंट कलेक्ट करने के प्रोसेस को आसान करना है. बीबीपीएस (BBPS) की वजह से कस्टमर बैंक शाखाओं और पेमेंट जमा करने वाली दुकानों के जरिये या फिर ऐप व वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल तरीकों से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. इस सिस्टम से जल्दी पेमेंट होने का भरोसा मिलता है. यह कई तरह के पेमेंट मोड को स्वीकार करता है, जिससे यह और ज्यादा सुविधाजनक हो जाता है.
इन बैंकों में मिल रही सुविधा
1 जुलाई 2024 तक एसबीआई (SBI), कोटक बैंक (Kotak Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank), केनरा बैंक (Canara Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda), फेडरल बैंक (Federal Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), यूनियन बैंक (Union Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और सरस्वत बैंक (Saraswat Bank) बीबीपीएस पर लाइव हैं.
इन बैंकों का इंटीग्रेशन पाइपलाइन में
इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), इंडियन बैंक (Indian Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) और यस बैंक (YES Bank) बीबीपीएस से इंटीग्रेशन के प्रोसेस पर काम कर रहे हैं.