मोदी सरकार का 'एविएशन रिफॉर्म', देश में बनेंगे 5 नए एयरपोर्ट, 6 हैलीपोर्ट, 50 नए हवाई रूट्स भी खोलेंगे
Advertisement
trendingNow1983117

मोदी सरकार का 'एविएशन रिफॉर्म', देश में बनेंगे 5 नए एयरपोर्ट, 6 हैलीपोर्ट, 50 नए हवाई रूट्स भी खोलेंगे

देश के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में हवाई सेवाओं की पहुंच बढ़े इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार UDAN योजना लेकर आई, जिसके तहत छोटे-छोटे शहरों में हवाई सेवाओं को लेकर जाया जा रहा है.

मोदी सरकार का 'एविएशन रिफॉर्म', देश में बनेंगे 5 नए एयरपोर्ट,  6 हैलीपोर्ट, 50 नए हवाई रूट्स भी खोलेंगे

नई दिल्ली: देश के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में हवाई सेवाओं की पहुंच बढ़े इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार UDAN योजना लेकर आई, जिसके तहत छोटे-छोटे शहरों में हवाई सेवाओं को लेकर जाया जा रहा है. इसी दिशा में सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए देश में नए एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और नए हवाई रूट्स खोलने का ऐलान किया है. ये मोदी सरकार का नया एविएशन रिफॉर्म है.

  1. सरकार ने ऐलान किया है कि देश में 5 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
  2. 6 हेलीपोर्ट तैयार होंगे और 50 नए रूट्स पर उड़ानों की शुरुआत होगी
  3. 30 रूट्स की शुरुआत अक्टूबर से ही करने की योजना है

देश में बनेंगे नए एयरपोर्ट और हैलीपोर्ट

सरकार ने ऐलान किया है कि देश में 5 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे, 6 हेलीपोर्ट तैयार होंगे और 50 नए रूट्स पर उड़ानों की शुरुआत होगी. जिसमें से 30 रूट्स की शुरुआत अगले महीने यानी अक्टूबर से ही करने की योजना है. गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union civil aviation minister Jyotiraditya Scindia) ने अपने मंत्रालय का 100 दिनों का प्लान बताते हुए ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योजना को पूरा करने के लिए 30 अगस्त से 30 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है.

यहां बनेंगे एयरपोर्ट और हैलीपोर्ट

योजना के मुताबिक 5 एयरपोर्ट गुजरात के केशोड़, झारखंड के देवघर, महाराष्ट्र के गोंदिया और सिंधुदुर्ग के अलावा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बनेंगे. हेलीपोर्ट हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, मंडी और बड्डी के अलावा उत्तराखंड के हल्दवानी और अल्मोड़ा में बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ITR Filing: एक बार फिर बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन, अब 31 दिसंबर तक बढ़ी तारीख 

यूपी के जेवर में बनेगा एयरपोर्ट, 30,000 करोड़ का निवेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि एक और एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर में बनेगा. यह एयरपोर्ट सिर्फ उत्तर प्रदेश नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना होगी. इसमें 30,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट में 457 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है. वहां नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा. इसके बाद टर्मिनल भवन वर्तमान में 250 यात्रियों के मुकाबले 1800 यात्रियों को संभाल सकेगा.

कुशीनगर में बनेगा एयरपोर्ट, बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु बनेगा

सिंधिया ने बताया कि एक एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 255 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. यहां एयरबस 321 और बोइंग 737 जैसे विमान भी लैंड कर सकेंगे. कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु बनेगा. एक एयरपोर्ट त्रिपुरा के अगरतला में 490 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. निवेश के बाद इसकी क्षमता 1200 यात्री प्रति घंटे की हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- इन बैंकों की Cheque Book अगले महीने से हो जाएंगी बेकार! नई के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई

LIVE TV

Trending news