पेट्रोल के दाम में मामूली गिरावट, डीजल का भाव स्थिर, जानें आपके शहर में क्या है रेट?
Advertisement

पेट्रोल के दाम में मामूली गिरावट, डीजल का भाव स्थिर, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर जबकि कोलकाता में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की है.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: पेट्रोल (petrol) के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद गुरुवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल (diesel) के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर जबकि कोलकाता में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. हालांकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.95 रुपये, 77.61 रुपये, 80.60 रुपये और 77.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गुरुवार को तेजी का रुख बना हुआ था. इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के फरवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 63.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 58.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

Trending news