5 महीने में 2.5 तो 5 साल में 21 गुना हुआ पैसा.. इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स हुए मालामाल!
Advertisement
trendingNow12368283

5 महीने में 2.5 तो 5 साल में 21 गुना हुआ पैसा.. इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स हुए मालामाल!

Multibagger Stock: पिछले 6 महीने में Premier Explosives के शेयर ने लगभग ढाई गुना रिटर्न दिया है. दरअसल, 5 फरवरी को कंपनी के शेयर 276 रुपये थे जबकि फिलहाल कंपनी के शेयर 675 रुपये के पार है. 

 

5 महीने में 2.5 तो 5 साल में 21 गुना हुआ पैसा.. इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स हुए मालामाल!

Premier Explosives Stock Price: डिफेंस सेक्टर से जुड़ा एक स्टॉक ने शेयर मार्केट में बेहतरीन रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर ने पिछले 5 महीने में 2.5 गुना तो 5 साल में 21 गुना रिटर्न दिया है. इस साल की बात करें तो जनवरी से लेकर अभी तक कंपनी ने 116 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

हम बात कर रहे हैं Premier Explosives कंपनी के शेयर की. बीते बाजार सत्र में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत अपर सर्किट के साथ 675.90 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, पिछले एक महीने में 9 फीसदी कंपनी के शेयर टूटे हैं.  वहीं, जून 2021 में जब कंपनी के शेयर एक्स-स्लिप्ट कर 5 हिस्सों में किया गया था तब कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 10 रुपये से 2 रुपये प्रति शेयर हो गए थे.

6 महीने में ढाई गुना रिटर्न

पिछले 6 महीने में Premier Explosives के शेयर ने लगभग ढाई गुना रिटर्न दिया है. दरअसल, 5 फरवरी को कंपनी के शेयर 276 रुपये थे जबकि फिलहाल कंपनी के शेयर 675 रुपये के पार है. इस तरह कंपनी ने पिछले छह महीने में 144 फीसदी या लगभग ढाई गुना का रिटर्न दिया है. कंपनी के 52 वीक लो शेयर प्राइस की बात करें तो वो 189.99 रुपये है. वहीं, 52 वीक हाई प्राइस 909.35 रुपये है.

शेयरहोल्डर्स हुए मालामाल!

पिछले पांच साल में Premier Explosives के शेयर ने बंपर रिटर्न दिया है. 5 साल में शेयर होल्डर्स का निवेश 21 गुना हो गया है. अगर किसी ने एक लाख रुपये इस अवधि में लगाया होता तो उसका कुल निवेश अभी 21 लाख रुपये का हो जाता. अगस्त 2019 में कंपनी के शेयर 32 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. लेकिन वर्तमान में कंपनी के शेयर 675.90  रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: ज़ी न्यूज अपने दर्शकों को किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता है. निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट से जरूर सलाह जरूर लें. 

 

Trending news