Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को मिली खुशखबरी, रेलवे लाने वाला है इसमें कमी, लोगों पर पड़ेगा कैसा असर?
Advertisement
trendingNow11810906

Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को मिली खुशखबरी, रेलवे लाने वाला है इसमें कमी, लोगों पर पड़ेगा कैसा असर?

Indian Railway: रेलवे की ओर से एक अहम ऐलान भी किया गया है. दरअसल, रेलवे ने इस साल के अंत तक पानी की खपत में 20 प्रतिशत तक की कमी लाने का लक्ष्य रखा है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल कुमार लाहोटी ने यह जानकारी दी.

Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को मिली खुशखबरी, रेलवे लाने वाला है इसमें कमी, लोगों पर पड़ेगा कैसा असर?

Indian Railway: ट्रेन से हर रोज लाखों लोग यात्रा करते हैं. वहीं रेलवे की ओर से लोगों को काफी सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है. इन सुविधाओं के जरिए लोगों को काफी राहत भी मिलती है. रेलवे की ओर से लोगों के रेलवे प्लेटफॉर्म के साथ ही रेल टिकट बुकिंग को लेकर भी कई बार की सुविधा दी जा रही है, जिसका लोग काफी फायदा भी उठा रहे हैं. अब पानी की खपत को लेकर रेलवे की ओर से अहम बात सामने आई है.

पानी की खपत
रेलवे की ओर से एक अहम ऐलान भी किया गया है. दरअसल, रेलवे ने इस साल के अंत तक पानी की खपत में 20 प्रतिशत तक की कमी लाने का लक्ष्य रखा है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल कुमार लाहोटी ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही अब रेलवे की ओर से पानी की खपत में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा.

सातवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
लाहोटी ने बताया कि 250 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर कचरा प्रबंधन के लिए सामग्री रिकवरी सुविधाएं (एमआरएफ) भी स्थापित की गई है. लाहोटी ने उद्योग मंडल एसोचैम के जरिए आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'रेल टेक-2023' को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे अपनी प्रतिभाओं की मदद से नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर अपनी संपत्तियों का आधुनिकीकरण कर रही है. उन्होंने बताया कि इनका इस्तेमाल ट्रैक निर्माण एवं रखरखाव, विद्युतीकरण, सिग्नल, लोकोमोटिव और कोच विनिर्माण, ट्रेनों की निगरानी और नियंत्रण तथा संचार के लिए किया जा रहा है.

कई कदम उठाए
उन्होंने कहा, ‘‘जलवायु कार्रवाई से अलग रेलवे ने जल एवं कचरा प्रबंधन जैसी अन्य पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए उल्लेखनीय कदम उठाए हैं. हमने 2023 तक पानी के इस्तेमाल में 20 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा 250 से अधिक स्टेशनों पर कचरा प्रबंधन के लिए एमआरएफ स्थापित किए गए हैं." (इनपुट: भाषा)

Trending news