Sensex की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप 54152 करोड़ बढ़ा
Advertisement
trendingNow1521221

Sensex की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप 54152 करोड़ बढ़ा

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 34,822.13 करोड़ रुपये बढ़कर 8,39,896.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 9,043.69 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,033.94 करोड़ रुपये पहुंच गया.

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 54,151.62 करोड़ रुपये बढ़ा. इस वृद्धि में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस की बड़ी हिस्सेदारी रही. शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में शीर्ष 10 में से सिर्फ दो कंपनियों एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को बाजार पूजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा. आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 34,822.13 करोड़ रुपये बढ़कर 8,39,896.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इसके अलावा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 9,043.69 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,033.94 करोड़ रुपये, रिलांयस इंडस्ट्रीज का 5,419.63 करोड़ रुपये बढ़कर 8,82,005.44 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 1,627.51 करोड़ रुपये बढ़कर 2,62,645.88 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 1,363.76 करोड़ रुपये बढ़कर 3,77,470.33 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 1,249.45 करोड़ रुपये बढ़कर 2,78,715.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

अगर आप Air India से यात्रा कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले कर लें यह काम

वहीं आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 367.76 करोड़ रुपये बढ़कर 3,73,459.21 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 257.69 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,047.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 5,052.42 करोड़ रुपये गिरकर 3,39,906.42 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,662.39 करोड़ रुपये कम होकर 6,20,015.67 करोड़ रुपये पर आ गया.

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 72 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 39,067.33 अंक पर आ गया. 

Trending news