जेपी फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से उनके हित में प्रस्ताव लाने को कहा
Advertisement
trendingNow1550090

जेपी फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से उनके हित में प्रस्ताव लाने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मामला केवल जेपी से जुड़ा हुआ नहीं है. कई बिल्डरों के मामले में खरीदारों के पैसे फंसे हुए हैं.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: जेपी (Jaypee) के फ्लैट खरीदारों की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सरकार से कहा कि वह ऐसा प्रस्ताव लेकर क्यों नहीं आती है, जिससे फ्लैट खरीदारों की समस्या का समाधान हो सके. कोर्ट ने कहा कि यह मामला केवल जेपी से जुड़ा हुआ नहीं है. कई बिल्डरों के मामले में खरीदारों के पैसे फंसे हुए हैं. कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले में दो दिन का वक्त दिया है.

कोर्ट ने सरकार से साफ-साफ कहा है कि वह खरीदारों के हित में प्रस्ताव तैयार करे. दरसअल जेपी के फ्लैट खरीदारों ने कहा कि अगर जेपी को दिवालिया घोषित किया जाता है तो सबसे पहले बैंक अपना पैसा वापस लेंगे हमें कुछ नही मिलेगा.

(विस्तृत रिपोर्ट कुछ देर में)

Trending news