High Return Stock: इस शेयर ने कर दिया मालामाल, 1 लाख रुपये बन गए 10 लाख, साल भर में 966% का रिटर्न
Advertisement
trendingNow1936831

High Return Stock: इस शेयर ने कर दिया मालामाल, 1 लाख रुपये बन गए 10 लाख, साल भर में 966% का रिटर्न

High Return Stocks 2021: आज हम आपको एक कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके शेयरों ने अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में ही करीब 1000 परसेंट का रिटर्न दिया है. 

High Return Stock: इस शेयर ने कर दिया मालामाल, 1 लाख रुपये बन गए 10 लाख, साल भर में 966% का रिटर्न

High Return Stocks 2021: Magma Fincorp के शेयरों ने अपने निवेशकों को बहुत ही कम वक्त में बंपर रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयरों से बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने भी करोड़ों रुपये कमाए हैं. तो चलिए जानिए इस कंपनी की परफॉर्मेंस के बारे में.

  1. Magma Fincorp ने 1 साल में 966 परसेंट का रिटर्न दिया
  2. साल भर  पहले 1 लाख का निवेश आज 10 लाख हुआ 
  3. राकेश झुनझुनवाला ने भी बनाए करोड़ों रुपये 

1 साल में 966 परसेंट का रिटर्न 

Magma Fincorp एक स्मॉल कैप कंपनी जिसका ज्यादातर कामकाज ग्रामीण इलाकों में फैला हुआ है. आज करीब एक साल पहले 8 जून, 2020 को इस कंपनी का शेयर प्राइस 15.30 रुपये था, जिसकी वैल्यू आज 160 रुपये प्रति शेयर है, यानी एक सालों में इस शेयर ने 966 परसेंट चढ़ा है. अगर आपने एक साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आपको 6666 शेयर मिलते, जिनकी वैल्यू आज 10 लाख रुपये से ज्यादा होती. अगर आप इसमें साल भर पहले 5 लाख रुपये लगाते तो उसकी वैल्यू आज 53 लाख रुपये से ज्यादा होती.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन में अगर नहीं दिखा पाए Photo ID तो माना जाएगा 'बगैर टिकट' जानिए ऐसे में क्या करना होगा

VIDEO

मार्केट कैप 12 लाख करोड़ के पार

अगर इसकी तुलना BSE सेंसेक्स से करें तो साल भर में ये 53 परसेंट चढ़ा है. हालांकि आज Magma Fincorp के शेयरों में ज्यादा हलचल नहीं दिख रही है, ये एक सीमित दायरे में ही कारोबार कर रहा है. आज इसका मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है. 

कंपटीटर पीछे छूटे

Magma Fincorp एक मुंबई बेस्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. जिसने बीते एक साल में अपने कंपटीटर से बेहतर परफॉर्म किया है. Bajaj Finance के शेयर बीते एक साल में करीब 130 परसेंट चढ़े हैं,  जबकि Muthoot Finance 64 परसेंट के करीब चढ़ा है. Bajaj Holdings के शेयर 8 जून, 2020 से अबतक सिर्फ 40 परसेंट ही रिटर्न दे पाए हैं.  

Magma Fincorp के शेयर में फरवरी 2021 में उस वक्त जोरदार तेजी आई थी, जब एक रिपोर्ट में कहा गया कि अदार पूनावाला की कंपनी Rising Sun Holdings और उसके प्रमोटर ग्रुप के दो सदस्य कंपनी में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने वाले हैं. Magma Fincorp का शेयर जो 29 जनवरी, 2021 को 45.15 रुपये प्रति शेयर पर था, आज की तारीख में ये 160 रुपये पर पहुंच चुका है. 

कंपनी के वित्तीय आंकड़े बेहद खराब 

हालांकि कंपनी की वित्तीय परफॉर्मेंस उसके शेयरों की तेजी से मेल नहीं खाती है. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा 35.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 647.72 करोड़ रुपये हो गया. बिक्री भी 6.14% परसेंट गिरकर  572.84 करोड़ रुपये पर आ गई. 

ये भी पढ़ें- शुरू होगा '4 Days a Week' काम का ट्रेंड, नतीजों ने किया हैरान, कर्मचारी खुश और परफॉर्मेंस भी रहा शानदार

LIVE TV

Trending news