ZEE5 ने Apigate से मिलाया हाथ, एशिया-अफ्रीका और यूरोप तक विस्तार
Advertisement

ZEE5 ने Apigate से मिलाया हाथ, एशिया-अफ्रीका और यूरोप तक विस्तार

वर्तमान में ZEE5 पर 12 भाषाओं में कंटेट उपलब्ध है.

ZEE5 की चीफ बिजनेस ऑफिसर अर्चना आनंद और CEO अमित गोयनका.

बर्सिलोना: बर्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में ZEE5  ने एपीगेट (Apigate) के साथ हाथ मिलाया है. अब ZEE5 के जरिए विश्व की तमाम भाषाओं में आप इंटरटेन हो पाएंगे. वर्तमान में ZEE5  पर करीब 1 लाख घंटे का वीडियो कंटेट उपलब्ध है. इस प्लेटफॉर्म पर 12 भाषाओं में भारतीय सिनेमा, टीवी शो, न्यूज, म्यूजिक, वीडियो, EXCLUSIVE वीडियो उपलब्ध हैं. ZEE5 पर अभी  हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, पंजाबी, मलायलम, तमिल, तेलुगू, कन्नड, मराठी, ओड़िया, भोजपुरी और गुजराती भाषा में कंटेट उपलब्ध है. इसके जरिए 60 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देखे जा सकते हैं. 

एपीगेट (Apigate)यूजर्स अब ZEE5 Originals के कार्यक्रम कुमकुम भाग्य, जोधा-अकबर, करनजीत कौर, जीरो केएमएस, क्राइम थ्रिलर रंगबाज और अभय के साथ ही बॉलीवुड हिट्स वीरे दी वेडिंग, टॉयलेट, तमिल कंटेंट के टॉप शो सेमबरूथी, पूवे पूछूदवा और याराडी नी मोहिनी, ZEE5 तमिल ओरिजिनल कल्‍लाचिरिप्‍पू, अमेरिका मापिल्‍लई और डी7 जैसे कार्यक्रम व वेब सीरीज देख सकेंगे.

अब श्रीलंका के लोग भी उठा पाएंगे ZEE5 का लुत्फ, Dialog VIU app में होंगे उपलब्ध

इसको लेकर जी इंटरनेशनल और ZEE5 के ग्लोबल CEO अमित गोयनका ने कहा कि हमारा मकसद ऐसे कंटेट को तैयार करना है जो लोगों को पसंद आए. हम ग्लोबल यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंटेट तैयार करते हैं. हम ZEE5 को बहुत तेजी से ग्लोबल मार्केट में फैलाना चाहते हैं. इस दिशा में एपीगेट (Apigate)के साथ करार सफलता की दिशा में एक और कदम है.

ZEE5 ने Zeasn से मिलाया हाथ, एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में होगा मजबूत

ZEE5 की चीफ बिजनेस ऑफिसर अर्चना आनंद ने कहा कि हमारे पास कंटेट का खजाना है. हमारे कंटेट में दम है और हम बहुत तेजी से ग्लोबल मार्कट में कदम बढ़ा रहे हैं. इस मौके पर Apigate के CEO जोरान वसिलजेव (Zoran Vasiljev) ने कहा कि ZEE5  जैसे ब्रांड के साथ जुड़ कर हम बेहद खुश हैं. Apigate का नेटवर्क करीब 3.5 अरब लोगों तक है. एशिया, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका के 110 से ज्यादा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर तक इसकी पहुंच है.

Trending news