GK Quiz: 3 कौन सी ऐसी सब्जी हैं जिनके नाम के आखिर में टर आता है?
Advertisement
trendingNow12391610

GK Quiz: 3 कौन सी ऐसी सब्जी हैं जिनके नाम के आखिर में टर आता है?

GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. 

GK Quiz: 3 कौन सी ऐसी सब्जी हैं जिनके नाम के आखिर में टर आता है?

GK Questions Answers PDF: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - ऐसी कौन सी सब्जी है जो 1 महीने तक खराब नहीं होती?
जवाब 1 - काशीफल की सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है.

सवाल 2 - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें पापा नाम आता है?
जवाब 2 - पपीता एक फल है जिसमें पापा का नाम आता है. पपीता का वैज्ञानिक नाम कॅरिका पपया (carica papaya) है.

सवाल 3 - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें शहर का भी नाम आता है?
जवाब 3 - शिमला मिर्च, इसमें शिमला एक शहर का नाम है, जो कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और यहां उत्तर भारत में टूरिस्ट की पहली पसंद है.

सवाल 4 - वह कौन सी चाबी है जो दरवाजा नहीं खोल सकती?
जवाब 4 - कोई भी दो चाबी दरवाजा नही खोल सकती. चाबी केवल ताला खोल सकती है दरवाजा आपको खुद खोलना होगा.

Quiz: ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?

सवाल 5 - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें आलू नहीं डाला जाता?
जवाब 5 - कुछ सब्जियां जैसे कि ककड़ी, तरोई, तिंदा, लौकी, करेला आदि में आमतौर पर आलू नहीं डाला जाता है.

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

सवाल 6 - ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताओ जिनके आखिर में टर आता है?
जवाब 6 - मटर और टमाटर के अलावा, कटर नाम की सब्जी है जिसके पीछे "टर" लगता हैं. कटहल को "कटर" भी कहते है.

GK Quiz: बताओ कौन सी सब्जी में जहर पाया जाता है?

Trending news