JAC Board Class 12th Result Live Updates: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर हासिल करने होंगे.
Trending Photos
Jharkhand Board 12th Class Arts, Commerce Result Live: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 30 मई को कक्षा 12 आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और indiaresults.com पर नंबर चेक कर सकते हैं. आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजों की तारीख की घोषणा कक्षा 10, 11 और कक्षा 12 के साइंस के रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई थी, जो 23 मई को आयोजित की गई थी. इस साल कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत 88.60 फीसदी रहा, जबकि आर्ट्स का पास प्रतिशत 95.9 फीसदी रहा है.
इस बार, कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत दर्ज किया गया था. परीक्षा के लिए कुल 74,679 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 73,833 उपस्थित हुए. हालांकि, 60,134 ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास की. 2022 में, कुल 92.75 फीसदी ने JAC कक्षा 12 की कॉमर्स परीक्षा और 97.43 फीसदी ने कक्षा 12 की आर्ट्स परीक्षा पास की. हालांकि, कोविड मामलों में बढ़ोतरी के कारण 2021 में सामान्य तरीके से परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. इसलिए, स्टूडेंट्स का मूल्यांकन कक्षा 11 में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया था, जहां थ्योरी परीक्षा को 80 प्रतिशत वेटेज दिया गया था जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा को 20 प्रतिशत वेटेज दिया गया था.