IAS Story: कौन हैं डीएम माला? जिन्होंने 2 ग्राम विकास अधिकारियों को कर दिया ऑन द स्पॉट सस्पेंड
Advertisement
trendingNow11676942

IAS Story: कौन हैं डीएम माला? जिन्होंने 2 ग्राम विकास अधिकारियों को कर दिया ऑन द स्पॉट सस्पेंड

Mala Sivastava Story: IAS की परीक्षा पास आउट करने से पहले वह प्राइवेट सेक्टर में काम कर चुकी हैं.

IAS Story: कौन हैं डीएम माला? जिन्होंने 2 ग्राम विकास अधिकारियों को कर दिया ऑन द स्पॉट सस्पेंड

DM Mala Srivastava: IAS माला श्रीवास्तव मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं. रायबरेली की डीएम रहने से पहले वह बस्ती और बहराइच में डीएम के पद पर काम कर चुकी हैं. IAS की परीक्षा पास आउट करने से पहले वह प्राइवेट सेक्टर में काम कर चुकी हैं. माला श्रीवास्तव कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होल्डर हैं. माला श्रीवास्तव का सपना था कि वह आईएएस अफसर बनें. इनके द्वारा बहराइच में चलाई गई विद्यादान की मुहिम का असर अन्य जिलों के साथ विदेशों में भी हुआ जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था.

अब ग्राम विकास अधिकारियों के सस्पेंड होने की बात करते हैं. दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के एक मामले में यह कार्रवाई की गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूनम पत्नी मनोज को पहली किस्त खर्च न होने के बाद भी जीओ टैगिंग करके दूसरी व तीसरी किस्त जारी कर दी गई. जब जांच हुई तो पता चला कि यहां तो कोई काम ही नहीं हुआ है. इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी अरविंद कुमार साहनी इस मामले में दोषी पाए गए. इसके अलावा इसी गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सुनील भाष्कर ने पीएम आवास के लिए पात्र सरवार का नाम ही आवास प्लस की लिस्ट से डिलीट कर दिया.

डीएम ने शिकायतकर्ताओं को धमकाने के मामले में दोनों पर मुकदमा दर्ज कराने व संबंधित ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पहले भी चर्चा में आ चुकी हैं माला श्रीवास्तव
एक बार सीएम योगी आदित्यनाथ रायबरेली पहुंचे थे. रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव (DM Mala Srivastava) ने अचानक एथलीट की तरह सीएम योगी (CM Yogi) के हेलीपैड की ओर दौड़ लगाना शुरू कर दिया था. हुआ ये था कि सीएम का प्रोग्राम खत्म होने के बाद जब सीएम योगी के जाने का समय आया तो डीएम साहिबा को इसकी भनक लगी. इसके बाद वो हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अचानक तेजी से हेलीपैड की ओर दौड़ने लगीं. 

ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
क्या होता है बिहेवियरल इंटरव्यू? कैसे पूछे जाते हैं STAR मैथड से सवाल
UPTET एग्जाम करना है पास तो बड़े काम की हैं ये टिप्स, चुपके से कर लीजिए फॉलो!
6 साल में मिली थीं 12 सरकारी नौकरी, ऐसा रहा पटवारी से IPS बनने तक का सफर
भारत में तिरंगे के अपमान पर 3 साल की जेल, जानिए और क्या मिलती है सजा
किस जीव के शरीर में होती हैं 1800 हड्डियां?
पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो बिल्कुल धरती के सेंटर पर पड़ता है?
कैसे बनाते हैं इंजीनियर गहरी नदियों और समंदर पर पुल?
बैंक वाले चेक के पीछे साइन क्यों करवाते हैं? जबकि वहां साइन के लिए मार्क नहीं होता
पूरे विश्व में वो एकमात्र कौन सा देश है, जिसकी तीन Capital हैं?

Trending news