Haryana Chunav Voting Live: हरियाणा में मतदान की धीमी रफ्तार, शुरुआती 3 घंटे में सिर्फ 13 प्रतिशत हुई वोटिंग
Advertisement
trendingNow12459604

Haryana Chunav Voting Live: हरियाणा में मतदान की धीमी रफ्तार, शुरुआती 3 घंटे में सिर्फ 13 प्रतिशत हुई वोटिंग

Haryana Vidhan Sabha Chunav Live: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हैट्रिक लगाने की उम्मीद है, वहीं कांग्रेस को राज्य की सत्ता पर 10 साल बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. सभी 90 सीटों पर वोटिंग से जुड़ी हर खबर के लिए आप चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ... 

Haryana Chunav Voting Live: हरियाणा में मतदान की धीमी रफ्तार, शुरुआती 3 घंटे में सिर्फ 13 प्रतिशत हुई वोटिंग
LIVE Blog

Haryana Assembly Election Voting Live: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है और एक ही चरण में सभी 90 वोट डाले जा रहे हैं. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा (Bhupinder Singh Hooda) समेत 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 62.74 फीसदी मतदान हुआ था. हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हैट्रिक लगाने की उम्मीद है, वहीं कांग्रेस को राज्य की सत्ता पर 10 साल बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. चुनावों के रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे. इसी दिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे, जहां तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर इस बार 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, चुनाव में 2 करोड़ 3 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 8 हजार 821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. खास बात है कि 2.03 करोड़ वोटर्स में से 95 साल महिला वोटर्स, जबकि 1.07 करोड़ पुरुष मतदाता और 467 अन्य वोटर्स हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पूरे राज्य में CAPF की 225 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें सीआरपीएफ (CRPF) की 40, बीएसएफ (BSF) की 25, सीआईएसएफ (CISF) की 45, आईटीबीपी (ITBP) की 35, एसएसबी (SSB) की 45, और आरपीएफ (RPF) की 35 कंपनियां शामिल हैं. इनके अलावा निगरानी के लिए 391 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 453 फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी तैनात की गई हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें...

05 October 2024
10:40 AM

Haryana Chunav Live: शुरुआती 3 घंटे में सिर्फ 13 प्रतिशत वोटिंग

हरियाणा में 90 सीटों पर जारी वोटिंग में 10 बजे तक कुल 13 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई थी. सुबह 10 बजे तक पंचकूला में 12.2 प्रतिशत, अंबाला में 12.9 प्रतिशत, यमुनानगर में 15.9 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 13.8 प्रतिशत, कैथल में 14.7 प्रतिशत, करनाल में 13.5 प्रतिशत, पानीपत में 13.6 प्रतिशत, सोनीपत में 12 प्रतिशत, जींद में 14.3 प्रतिशत, फतेहाबाद में 14.4 प्रतिशत, सिरसा में 13.3 प्रतिशत, हिसार में 13.7 प्रतिशत, भिवानी में 13.7 प्रतिशत, चरखी दादरी में 13 प्रतिशत, रोहतक में 11.6 प्रतिशत, झज्जर में 13 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 12.8 प्रतिशत, रेवाड़ी में 13.5 प्रतिशत, गुरुग्राम में 10.5 प्रतिशत, मेवात में 14.8 प्रतिशत, पलवल में 12.8 प्रतिशत और फरीदाबाद में 9.9 प्रतिशत मतदान हुआ है.

10:18 AM

 Haryana elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

नूंह जिले के पुन्हाना विधानसभा सीट से सिटिंग विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने अपने पैतृक गांव सुल्तानपुर (काटपुरी) में अपना वोट डाला। कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास नूंह जिले के सबसे सीनियर नेता हैं, जो इससे पहले चार बार विधायक रह चुके हैं।

10:00 AM

Haryanan Polling Live: हरियाणा में 9 बजे तक करीब 9.3 फीसदी वोटिंग

हरियाणा में पहले दो घंटे में करीब 10 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. 

09:47 AM

Haryana elections 2024 Nayab Singh Saini: 'भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही'

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक बूथ पर वोट डाला. उन्होंने कहा, 'मैं हरियाणा के लोगों से 100% वोट डालने की अपील करना चाहता हूं. हरियाणा के लोगों का मूड स्पष्ट है. भाजपा 8 अक्टूबर को भारी अंतर से तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जायेगा. आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है. जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है.'

09:30 AM

Haryana Chunav Amit Shah: गृह मंत्री की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में समृद्धि केवल वही सरकार ला सकती है जिसका सुशासन का इतिहास रहा हो. शाह ने कहा कि हरियाणा के लोगों का वोट राज्य को भ्रष्ट और चालबाज लोगों के शासन से मुक्त रखेगा. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं अपने सभी बहनों और भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे विकास की गति को बनाए रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गांव-गांव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें. झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है.’  हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. 

 

09:10 AM

Haryana Assembly Election Voting Live: रणदीप सुरजेवाला के बेटे और कैथल से कांग्रेस कैंडिडेट ने की अपील

हरियाणा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, 'मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. चुनाव 5 साल में एक बार होते हैं, लेकिन यह लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. मैं हरियाणा की जनता से विकास और न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आग्रह करता हूं.'

09:00 AM

Haryana Assembly polls 2024: जजपा फिर बनेगी किंगमेकर, चौटाला का दावा

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना कलां सीट से जजपा कैंडिडेट दुष्यंत चौटाला ने अपने परिवार के साथ सिरसा के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. वोट डालने के बाद चौटाला ने कहा, 'इस बार JJP और ASP गठबंधन में हैं इसलिए हमें अच्छे नंबर मिलेंगे. हरियाणा की जनता से अपील है कि उनका एक वोट हरियाणा का भविष्य तय करेगा. हमें भरोसा है कि जिस तरह से हमने हरियाणा के लिए काम किया है, हमारे गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा. हमारे सहयोगियों को हरियाणा के विकास के लिए काम करने का मौका दिया जाएगा. हमारे लिए सभी 90 निर्वाचन क्षेत्र समान हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास और जी तोड़ मेहनत की है. हमें यकीन है कि हमें पिछले चुनाव की तुलना में अधिक वोट मिलेंगे. जेजेपी और एएसपी गठबंधन की हरियाणा में अगली सरकार बनाने में बड़ी भूमिका होगी.' 

08:30 AM

Haryana election news: कुमारी शैलजा का बड़ा दावा

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार में मतदान किया. वोटिंग के बाद जब पत्रकारों ने सैलजा से पूछा- अगर कांग्रेस हरियाणा में जीतेगी तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में आलाकमान ही अंतिम निर्णय करता है. यह चुनाव हरियाणा की किस्मत बदलने वाला होगा. हालांकि यह एकतरफा मुकाबला है. BJP मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि वो पहले से ही कमजोर है. वह अपने साथ मजबूत नेताओं को लाने के लिए कुछ भी करेगी. हम सभी 90 सीटें जीतेंगे.'

07:55 AM

 Haryana Assembly Election Voting Live​: किरण चौधरी का बयान

 

07:50 AM

Haryana elections 2024 : ईमानदा, वफादार और काम करने वाली पार्टी को दें वोट: किरण चौधरी

बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हिसार में वोट डाला. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है और सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि आपके वोट से ही सरकार बनेगी. इसलिए मेरा मानना ​​है कि आपको उसी को वोट देना चाहिए जिसने आपके लिए काम किया हो, जो ईमानदार हो, वफादार हो. आज हरियाणा की जनता को तय करना होगा कि एक तरफ बीजेपी की सरकार है जिसने किसानों के लिए ऐतिहासिक काम किया है, महिलाओं को आगे बढ़ाया है, युवाओं को नौकरियां दी हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो भ्रष्टाचार करने में शामिल हैं, झूठ बोलने में माहिर हैं. भाजपा आम जनता की आवाज सुनती है और उनके हितों को प्राथमिकता देती है. निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनेगी.' उनकी बेटी श्रुति चौधरी भिवाणी की तोशाम विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं.

 

07:40 AM

Haryana elections updates : सीएम सैनी ने डाला वोट

 

07:30 AM

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: हरियाणा में वोटिंग जारी

हरियाणा में आज 90 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. राज्य के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोगों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोग अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट कर रहे हैं. महिलाएं भी घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहीं हैं. 

07:00 AM

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में वोटिंग शुरू

हरियाणा की जनता आज सभी 90 विधानसभा सीटों पर अगले 5 साल के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रही है. अच्छी खबर ये है कि लगभग हर सीट के कुछ बूथों पर लोग सुबह-सुबह मतदान के लिए पहुंचे हैं. इस बार 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव में 2 करोड़ 3 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 8 हजार 821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.

06:50 AM

Haryana Assembly Chunav live : वोट डालने पहुंचे केंद्रीय मंत्री खट्टर, क्या बोले?

06:40 AM

Mahendragarh Assembly Election 2024 Voting Updates:  महेंद्रगढ़ में कांटे का मुकाबला

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कई सीटों पर कड़ी टक्कर है. यहां बात महेंद्रगढ़ जिले की जिसमें 4 विधानसभा सीटें नांगल, नारनौल, अटेली और महेंद्रगढ़ है. महेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का बराबर दबदबा रहा है. इस सीट पर कांग्रेस और BJP ने 5-5 बार जीत दर्ज की है. यहां अक्सर बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा और कांग्रेस नेता राव दान के बीच कड़ी टक्कर चलती रहती है. बीजेपी नेता रामबिलास 5 बार विधायक रह चुके हैं. वहीं कांग्रेसी राव दान सिंह भी चार बार विधायक रह चुके हैं. इसी वजह से कांग्रेस ने चुनाव 2024 के लिए राव दान सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. इस बार भाजपा ने कंवर सिंह यादव यादव पर दांव खेला है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह (46,478 वोट)  ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रामबिलास शर्मा (36,258 वोट) को हराया था.

 

06:30 AM

Haryana Assembly Election Voting Live : हिसार में मॉक पोलिंग

 

05:30 AM

Haryana Assembly elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

हरियाणा में आज लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा. बीजेपी नेता पहले मतदान फिर जलपान की अपील कर रहे हैं. आज सभी 90 सीटों पर 20 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ पर दो करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आज के चुनाव में 1031 कैंडिडेट अपना सियासी भाग्य आजमा रहे हैं. सबकी किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी. चुनाव में 2 करोड़ 3 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें से 8 हजार 821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.

05:15 AM

Haryana Assembly polls: हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान आरंभ होने के बाद लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की और कहा कि यदि हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए. खरगे ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है.  मेरी हरियाणा के 36 बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट ज़रूर डालें। आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा.’ उन्होंने कहा कि ईवीएम पर वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोज़गारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, प्रश्नपत्र लीक, गांवों और शहरों की बदहाली, पहचान पत्र में धांधली, महिला असुरक्षा, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं मिला है तथा सत्ता के लालच में हरियाणा के विकास का बंटाधार हुआ है. खरगे ने लोगों का आह्वान किया, ‘आज का आपका एक वोट इन सबपर विराम लगा देगा. हरियाणा फिर से तरक़्क़ी के रास्ते पर चल पड़ेगा। अगर हरियाणा का भविष्य बदलना है तो ईवीएम बटन दबाने की गूंज दिल्ली तक सुनाई देनी चाहिए ताकि पूरी तरह बदलाव हो सके.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने युवाओं से, ख़ासकर पहली बार वोटिंग करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में ज़रूर भागीदारी बनें.’

Trending news