Actress Sona Mastan Mirza: मधुबाला की गिनती हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस में की जाती है. लेकिन इनकी मौत के बाद 70 के दशक में इंडस्ट्री में एंट्री हुई एक्ट्रेस सोना की जो हुबहू मधुबाला की तरह दिखती थीं. कहा जाता है कि उन्हें देखकर उस वक्त हर कोई दंग रह गया था.
Trending Photos
Madhubala Doppelgagnger: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा मधुबाला. जिन्हें देखकर लगता था कि इतनी हसीन ना कोई था और ना कोई होगा. लेकिन 70-80 के दशक में बॉलीवुड में एक चेहरा ऐसा आया जो हुबहू मधुबाला से मिलता था. जिसे देखकर ना सिर्फ पूरा हिंदी सिनेमा ही गच्चा खा गया बल्कि अंडरवर्ल्ड का डॉन हाजी मस्तान मिर्जा देखते ही दिल दे बैठा था. वहीं चेहरा, वहीं आंखें और वहीं मुस्कान देखकर उस वक्त हर कोई दंग रह गया था. ये थीं एक्ट्रेस सोना जो बाद में सोना मस्तान मिर्जा के नाम से जानी गईं.
मधुबाला को चाहता था डॉन हाजी मस्तान मिर्जा
दरअसल, मधुबाला हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं जिनके ना जाने कितने दीवाने थे. उन्हीं में से एक था मुंबई का डॉन हाजी मस्तान जो एक्ट्रेस से शादी तक करना चाहता था लेकिन इससे पहले दिल की बात कह पाता लंबी बीमारी के बाद मधुबाला का निधन हो गया. लिहाजा शादी का ख्वाब मन में ही रह गया. लेकिन 70 के दशक में जब सोना ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा तो जिसने भी उन्हें देखा वो देखता ही रह गया. सोना हुबहू मधुबाला की तरह दिखती थीं.
हाजी मस्तान देखते ही हो गया था दीवाना
हाजी मस्तान फिल्मों में पैसा लगाता था लिहाजा सोना ने जिस फिल्म से डेब्यू किया कहा जाता है कि उसमें डॉन हाजी मस्तान ने ही फाइनेंस किया था. लिहाजा अपनी फिल्म की होरोइन सोना को उसने जब पहली बार देखा तो देखता ही रह गया. वो देखते ही सोना को दिल दे बैठा. धीरे धीरे सोना की चर्चा पूरी इंडस्ट्री में होने लगी और उन्हें खूब काम भी मिलने लगा. आखिरकार हाजी मस्तान ने निकाह का प्रस्ताव उनके सामने रख दिया जिसे सोना ने मान लिया और दोनों की शादी हो गई. लेकिन कहा जाता है कि 1994 में हाजी मस्तान की मौत के बाद सोना ने बदहाली और गुमनामी में जिंदगी काटी. 2014 को एक्ट्रेस सोना के निधन की भी खबर आई थी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं