वर्ल्डकप फाइनलः आखिरी गेंद पर गप्टिल हुए रन आउट, लोग बोले 'जैसी...करनी वैसी भरनी'
topStories1hindi552017

वर्ल्डकप फाइनलः आखिरी गेंद पर गप्टिल हुए रन आउट, लोग बोले 'जैसी...करनी वैसी भरनी'

गप्टिल के इस रन आउट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सेमीफाइनल में एमएस धोनी के रन आउट की वो तस्वीर शेयर की जिससे मैच भारत के हाथ से निकल गया था. 

वर्ल्डकप फाइनलः आखिरी गेंद पर गप्टिल हुए रन आउट, लोग बोले 'जैसी...करनी वैसी भरनी'

लंदनः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड को मिली हार के बाद कीवी खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल को लेकर ट्विटर पर तरह तरह की बातें होने लगी हैं. पूरे टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझ रहे  न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने फाइनल में 18 बॉल पर 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कीवी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर कुल 241 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 241 पर ही ऑलआउट हो गई. मैच सुपर ओवर तक गया और पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 15 रन बनाए तो वहीं कीवी टीम भी जवाब में 15 रन ही बना सकी. 


लाइव टीवी

Trending news