सेंट्रल बोर्ड सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा 10वीं-12वीं बोर्ड के टर्म-2 एग्जाम मार्च 2022 में आयोजित करवाए जाने हैं. लेकिन कोरोना के चलते एग्जाम स्थगित करने की मांग उठने लगी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: CBSE Term-2 Board Exam 2022: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसी बीच CBSE टर्म-2 के बोर्ड एग्जाम स्थगित करने की मांग उठने लगी है. वहीं बोर्ड के अधिकारी ने भी एग्जाम स्थगित करने की ओर संकेत दे दिए हैं.
क्या बोले अधिकारी
IANS को दिए एक इंटरव्यू में बोर्ड एग्जामिनेशन के कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा, कोरोना वायरस के चलते अगर स्थिति खराब होती है तो 10वीं-12वीं टर्म-2 के बोर्ड एग्जाम स्थगित कर दिए जाएंगे. टर्म-1 एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर ही स्टूडेंट्स का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा. लेकिन सिचुएशन ठीक रही और एग्जाम हुए तो दोनों एग्जाम के आधार पर रिजल्ट तय होगा.
बता दें, टर्म-1 एग्जाम पिछले साल नवंबर-दिसंबर महीने में आयोजित किए गए थे, जिनका रिजल्ट जारी होने बाकी है.
इन राज्यों में होंगे बोर्ड एग्जाम
बोर्ड एग्जाम का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि कोरोना के दौरान एग्जाम देना उनकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं असम, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाए जाएंगे. वहीं उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के बाद बोर्ड एग्जाम होंगे.
यह भी पढ़ेंः- IOCL Recruitment 2022: 570 पदों पर निकलीं भर्तियां, यहां जानें एप्लीकेशन प्रोसेस
WATCH LIVE TV