MPBSE Special Exam 2021: 10वीं/12वीं का स्पेशल एग्जाम 1 सितंबर से, 15 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow1962446

MPBSE Special Exam 2021: 10वीं/12वीं का स्पेशल एग्जाम 1 सितंबर से, 15 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री और हायर सेकेंड्री वोकेशनल परीक्षा वर्ष 2021 के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया है.

MPBSE Special Exam 2021: 10वीं/12वीं का स्पेशल एग्जाम 1 सितंबर से, 15 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली. MPBSE Special Exam 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों का स्पेशल एग्जाम 1 सितंबर से आयोजित किया जाएगा. वहीं, जो छात्र स्पेशल एग्जाम देने के इच्छुक नहीं हैं और आवेदन कर दिए हैं, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 अगस्त तक आवेदन वापस ले सकते हैं. साथ ही 15 अगस्त तक आवेदन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं.  

रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी
मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री और हायर सेकेंड्री वोकेशनल परीक्षा वर्ष 2021 के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया है. राज्य के कई इलाकों में बाढ़ के कारण उत्पन्न हुई परिस्थियों के मद्देनजर पंजीकरण की आखिरी तारीख को 10 अगस्त से बढ़ाकर 15 अगस्त 2021 कर दिया है. 

आवेदन वापसी 15 अगस्त तक
मध्य प्रदेश बोर्ड ने मंगलवार को ही विशेष परीक्षा में अपनाई जाने वाली मार्किंग और ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया से संबंधित दिशा-निर्देशों को भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि विशेष परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी छात्रों के अंक अमान्य कर दिए जाएंगे और विशेष परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम माना जाएगा.

वहीं, बोर्ड ने यह भी कहा है कि यदि विशेष परीक्षा के लिए आवेदन किए छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं तो उन्हें अनुत्तीर्ण माना जाएगा. ऐसी स्थिति में बोर्ड ने ऐसे स्टूडेंट्स को अप्लीकेशन वापस लेने का भी मौका दिया है. स्टूडेंट्स आज, 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2021 तक अपने आवेदन वापस ले सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news