Advertisement
trendingNow1528334

राजस्थान और गुजरात से आ रही हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान व गुजरात में नमी का असर है, इन दोनों राज्यों की ओर से आ रही हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में गर्मी का असर कम है. खरगोन सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण गर्मी से राहत है. राज्य में सोमवार की सुबह से मौसम साफ है, धूप खिली है मगर चुभन कम है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान व गुजरात में नमी का असर है, इन दोनों राज्यों की ओर से आ रही हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में गर्मी का असर कम है. खरगोन सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राज्य के मौसम में हवाओं के रुख के साथ बदलाव का क्रम बना हुआ है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.6, ग्वालियर का 23 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 39.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा.

MP: ग्वालियर में हिंदू महासभा ने मनाया नाथूराम गोडसे का जन्मदिन, मचा बवाल

Add Zee News as a Preferred Source

वहीं रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं इंदौर का तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 23.1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों मे राजस्थान और गुजरात से आ रही हवाओं के कारण 9 तपा शुरू होने से पहले तक झुलसती गर्मी से राहत मिलेगी. (इनपुटः आईएएनएस)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news