जलपरी बनी सनी लियोनी तो धड़का यो यो हनी सिंह का दिल, बोले- 'मछली जल की रानी है'
topStories1hindi493517

जलपरी बनी सनी लियोनी तो धड़का यो यो हनी सिंह का दिल, बोले- 'मछली जल की रानी है'

सुपरहिट ‘चार बोतल वोदका’ गाने के बाद एक बार फिर बनी सनी लियोनी और यो यो हनी सिंह की जोड़ी, फिल्म 'झूठा कहीं का' में होगा यह आइटम सॉन्ग

जलपरी बनी सनी लियोनी तो धड़का यो यो हनी सिंह का दिल, बोले- 'मछली जल की रानी है'

नई दिल्ली: इस बात से तो कोई इनकार नहीं कर सकता कि सनी लियोनी किसी परी की तरह दिखती हैं. लेकिन इन दिनों वह जलपरी बनी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं सनी को जलपरी बना देखकर उनके पुराने साथी यो यो हनी सिंह ने भी गाना शुरू कर दिया है, 'मछली जल की रानी है...' जी हां आप ठीक समझे हैं 'चार बोतल वोदका' जैसे हिट नंबर की यह सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से आपको थिरकाने के लिए तैयार है.    


लाइव टीवी

Trending news