VIDEO: अक्षय कुमार ने बेटी नितारा संग उड़ाई पतंग, फैंस बोले, 'फैंटास्टिक पापा...'
topStories1hindi489409

VIDEO: अक्षय कुमार ने बेटी नितारा संग उड़ाई पतंग, फैंस बोले, 'फैंटास्टिक पापा...'

अक्षय और उनकी बेटी नितारा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पंसद किए जाते हैं, अब मकर संक्रांति के इस वीडियो ने भी इंटरनेट पर धूम मचा रखी है...

VIDEO: अक्षय कुमार ने बेटी नितारा संग उड़ाई पतंग, फैंस बोले, 'फैंटास्टिक पापा...'

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का वैसे तो कोई भी वीडिया उनके फैंस को जमकर पसंद आता है लेकिन जब वह अपनी 6 साल बेटी नितारा के साथ नजर आते हैं तो बात ही कुछ और होती है. अक्षय कुमार और नितारा के अब तक कई फोटो और वीडियो वायरल हो चुके हैं. लेकिन अब मकर संक्रांति पर सामने आए एक वीडियो ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में खतरनाक स्टंट करने वाले अक्षय नितारा को पतंग उड़ाना सिखा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news