आलिया भट्ट ने को-स्टार रणवीर सिंह को बताया 'शानदार इंसान', बॉयफ्रेंड रणबीर के बारे में बोली ये बात
Advertisement
trendingNow1487507

आलिया भट्ट ने को-स्टार रणवीर सिंह को बताया 'शानदार इंसान', बॉयफ्रेंड रणबीर के बारे में बोली ये बात

आलिया ने मुंबई में 'गली बॉय' के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि रणवीर सिंह एक बेहतरीन कलाकार हैं. 

(फोटो साभार- Yogen Shah)
(फोटो साभार- Yogen Shah)

नई दिल्ली : अभिनेत्री आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर दोनों को ही उत्कृष्ट अभिनेता और शानदार इंसान मानती हैं. आलिया ने मुंबई में 'गली बॉय' के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि रणवीर सिंह एक बेहतरीन कलाकार हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आलिया के साथ सह-कलाकार रणवीर सिंह, निर्देशक जोया अख्तर और निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी भी थे. 

रणवीर सिंह के साथ आलिया 'गली बॉय' में और रणवीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगी. दोनों अभिनेताओं के बीच अंतर के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा कि बहुत सारी समानताएं हैं. दोनों शानदार इंसान और उत्कृष्ट कलाकार हैं. 

fallback

(फोटो साभार- Yogen Shah)

Trailer : 'गली बॉय' में दिखा रणवीर सिंह का 'मुंबइया अंदाज', ट्रोलर्स के लिए है करारा जवाब

 

आलिया ने कहा कि दोनों मेरे लिए खास हैं और दोनों में एकमात्र अंतर यह है कि एक के साथ मैं 'गली बॉय' कर रही दूं और दूसरे के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रही हूं.  'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज होगी और 'ब्रह्मास्त्र' क्रिसमस पर रिलीज होगी. 

(इनपुट : IANS)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;