'टोटल धमाल' की सफलता से खुश अनिल कपूर बोले, 'बेहतर काम करने की तमन्ना रखता हूं'
Advertisement
trendingNow1503455

'टोटल धमाल' की सफलता से खुश अनिल कपूर बोले, 'बेहतर काम करने की तमन्ना रखता हूं'

अनिल कपूर ने 'मिशन इंपॉसीबल : घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'स्लमडॉग मिलेनियर' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. 

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली: हिंदी फिल्म उद्योग में लगभग 40 दशक से सक्रिय अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उनका लक्ष्य अपनी क्षमताओं को बढ़ाना और यह जानना है कि इसे कैसे बढ़ाया जाए.  अनिल ने नाटक, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और सामाजिक फिल्म जैसी विभिन्न शैलियों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई है. उन्होंने 'मिशन इंपॉसीबल : घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'स्लमडॉग मिलेनियर' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. 

यह पूछने पर कि क्या उन्हें और कुछ करने की आकांक्षा है तो अनिल ने कहा, 'मैं और बेहतर करना चाहता हूं, बेहतर होना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मानवीय क्षमताओं की कोई सीमा नहीं है और इसलिए हम सब उससे ज्यादा कर सकते हैं, जितना हम करते हैं. मेरे जीवन का लक्ष्य अपनी क्षमताओं को और बढ़ाना है.'

इस दिग्गज खिलाड़ी की बायोपिक में काम करना चाहते हैं अनिल कपूर

अनिल अपनी हालिया फिल्म 'टोटल धमाल' की सफलता से खुश हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अनिल ने कहा कि दर्शकों को कॉमेडी फिल्म पसंद करते देखना बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में हम सबने बहुत मेहनत की और यह मजे से भरी हुई है. जबतक हम आपको हंसाते हैं, तबतक यह एक अच्छा दिन रहता है. उम्मीद है कि फिल्म आगे भी अच्छा लोगों को हंसाएगी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

The madness has finally been unleashed! #TotalDhamaal in cinemas now. @ajaydevgn @madhuridixitnene @riteishd @indrakumarofficial

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

BOX OFFICE: 'टोटल धमाल' है अब भी फुलऑन, 100 करोड़ से बस इतनी दूर है कमाई

इंदर कुमार द्वारा निर्देशित 'टोटल धमाल' सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है। फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' थी. फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित नेने, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है. इसका निर्माण इंदर कुमार, अशोक ठकेरिया और अजय देवगन ने संयुक्त रूप से किया है. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news