Advertisement
trendingNow1532436

दिशा पटानी की एज गैप वाली बात पर भड़के सलमान खान! बोले- 'मैं तो 17 साल की...'

को-स्टार दिशा पटानी का एज गैप वाला बयान सल्लू मियां को थोड़ा खफा कर गया है. जी हां! दिशा का सलमान की एज पर कही बात पर सलमान खान का करारा जवाब सामने आ चुका है. 

दिशा पटानी की एज गैप वाली बात पर भड़के सलमान खान! बोले- 'मैं तो 17 साल की...'

नई दिल्ली: सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं. अधिकतर इवेंट्स में वह काफी मजाकिया मूड में नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में को-स्टार दिशा पटानी का एज गैप वाला बयान सल्लू मियां को थोड़ा खफा कर गया है. जी हां! दिशा का सलमान की एज पर कही बात पर सलमान खान का करारा जवाब सामने आ चुका है.  

सलमान खान, दिशा पटानी और कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' इस ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अब तक सामने आये सभी गाने लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. वहीं हाल ही में रिलीज हुए गाने 'स्लो-मोशन' में नजर आई दिशा पटानी और सलमान खान की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. लेकिन अब दिशा ने कहा कि अब शायद ही उनकी और सलमान की जोड़ी पर्दे पर दिखे क्योंकि दोनों में काफी एज गैप है. 

fallback

Add Zee News as a Preferred Source

हमारी सहयोगी वेबसाइड बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की खबर की मानें तो बॉलीवुड 'दबंग' को यह बात रास नहीं आई है. दिशा पाटनी के इस अजीब बयान के बाद अब सुपरस्टार सलमान खान ने भी रिएक्शन दे दिया है. उन्होंने ने दिए अपने इंटरव्यू में कहा 'मुझे नहीं पता वो किस ऐज गैप की बात कर रही हैं? मैं आज भी 17 साल की एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम कर रहा हूं.'

बता दें कि दिशा ने अपने इस इंटरव्यू में कहा- ''भारत' के बाद मैं आने वाले समय में कभी भी सलमान खान के साथ काम नहीं कर सकती.' इस बात को आगे बढ़ाते हुए दिशा ने कहा था- 'फिल्म के डायरेक्टर  अली सर ने जब मुझे 'भारत' में मेरे किरदार के बारे में बताया तो मुझे पता लगा कि 'भारत' में मेरा किरदार स्पेशल अपीयरेंस से थोडा ज्यादा है. इसके बावजूद मैंने फिल्म करने के लिए हामी भरी. इसके पिछले एक ही वजह थी वो थे सलमान सर.' 

 

दिशा ने अपनी बात को क्लियर करते हुए बताया, 'मैं सच में हमेशा ही सलमान सर के साथ काम करना चाहती थी. 'भारत' मेरे लिए अच्छा मौका था, लेकिन मुझे नहीं लगता इसके बाद मुझे कभी सलमान सर के साथ काम करने के मौका मिलेगा. हम दोनों के बीच उम्र का बहुत बड़ा फासला है. जिसके चलते शायद ये आगे संभव नहीं हो पाएगा'   
बता दें कि 5 जून को रिलीज होने जा रही इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में सल्लू मियां के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू जैसे कलाकर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author

TAGS

Trending news