हिना खान का थैंक्स नोट पढ़कर प्रियंका चोपड़ा हुईं इमोशनल, कहा- 'तुम्हारे साथ...'
Advertisement
trendingNow1529097

हिना खान का थैंक्स नोट पढ़कर प्रियंका चोपड़ा हुईं इमोशनल, कहा- 'तुम्हारे साथ...'

'कांस फिल्म फेस्टिवल' के रेड कारपेट पर जलवे बिखेरने के बाद प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में शामिल हुई थी हिना खान...

हिना खान का थैंक्स नोट पढ़कर प्रियंका चोपड़ा हुईं इमोशनल, कहा- 'तुम्हारे साथ...'

नई दिल्ली: जब आप पराये देश हों और किसी वजह से वक्त आपके विरोध में आ जाए, उस दौरान किसी का अपनेपन वाला साथ मिलना इंसान के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट लगता है. इसी सपोर्ट को महसूस करने के बाद एक्ट्रेस हिना खान ने एक लम्बा नोट लिखकर प्रियंका चोपड़ा को थैंक्स बोला था.

लेकिन प्रियंका भी इस थैंक्स नोट को पढ़कर काफी इमोशनल हो गईं हैं और एक लम्बा सा जवाब लिखकर अपनी भावनाओं को जाहिर किया है. बनी सी बात है कि खुद के लिए इतने अच्छे नोट को पढ़कर कोई भी गद-गद हो जाएगा तो प्रियंका ने भी इस ख़ुशी को सबके सामने जताकर बड़प्पन दिखाया है.   

fallback

प्रियंका की नजर हिना के इस नोट पर पहुंची, उन्होंने भी हिना के तारीफों के पुल बांधने शुरु कर दिए हैं. प्रियंका ने लिखा है, 'इतने सुंदर शब्दों के लिए तुम्हारा शुक्रिया हिना खान. तुमने जो भी हासिल किया है उस पर मुझे नाज है. इंडियन इंडस्ट्री के टैलेंट को हाइलाइट करने में मुझे खुशी मिलती है. तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां मिले.'

बता दें कि हिना खान को कान में शिरकत करने की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. इन्हीं सबके बीच हिना ने इस फिल्म फेस्टिवल में मिले प्यार और सपोर्ट के लिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. हिना ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि कैसे प्रियंका ने उन्हें विदेश में अपनेपन का एहसास कराया और उनका हाथ एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा.

fallback

हिना ने एक लंबे चौड़े इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि प्रियंका चोपड़ा ने कितने प्यार से उन्हें एक अनजाने शहर और लोगों से हाथ पकड़कर मिलवाया, 'मुझे पता ही नहीं चला कैसे मेरा काम इतनी तेजी से आगे बढ़ा और तुमने मुझे सबसे से स्टार कह कर मिलवाया. हिना ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि प्रियंका उनके लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. उनके प्यार और सपोर्ट के लिए वो उनकी तहे दिल से शुक्रगुजार हैं.' 

fallback

बात की जाए हिना की डेब्यू फिल्म लाइन्स की तो इसमें वह एक कश्मीरी लड़की के किरदार में नजर आने वाली है, जोकि बॉर्डर पर रहती है. उसकी जिंदगी में कई तरह की मुश्किलें आती है लेकिन वह डटकर सभी का सामना करती है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;