एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने दी कश्मीर मामले में सलाह, बोलीं- 'गैर-जिम्मेदाराना कमेंट न करें'
Advertisement
trendingNow1560492

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने दी कश्मीर मामले में सलाह, बोलीं- 'गैर-जिम्मेदाराना कमेंट न करें'

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सभी से सोमवार को कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 को लेकर संवेदनशील होने की गुजारिश की है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना कमेंट करने से परहेज करने की अपील की है. 

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने दी कश्मीर मामले में सलाह, बोलीं- 'गैर-जिम्मेदाराना कमेंट न करें'

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सभी से सोमवार को कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 को लेकर संवेदनशील होने की गुजारिश की है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना कमेंट करने से परहेज करने की अपील की है. 

हुमा का परिवार घाटी में ही रहता है, ऐसे में अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "वे सभी जो कश्मीर पर अपनी राय रख रहे हैं, उन्हें वहां के जीवन, खून के धब्बों और कश्मीरियों (पंडित और मुसलमान) के खोने का जरा भी अंदाजा नहीं है. कृप्या गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां करने से बचें. वहां भी लोग हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, बीमार शामिल हैं. आप खुद को उनकी जगह रख कर देखे और संवेदनशील बनें."

इससे पहले एक ट्वीट में अभिनेत्री ने लोगों से दयावान और सशक्त होने की अपील की थी.

इसके साथ ही अभिनेता संजय सूरी ने भी ट्वीट किया, "सभी से एक अनुरोध. कई लोगों ने अपनी जान गवां दी और कई लोग इसे भुगत रहे हैं. मेरी सभी से गुजारिश है कि उनके प्रति आप प्यार, दया, ख्याल, मान-सम्मान दिखाएं. इस दौरान भद्दे संदेश उनकी मदद नहीं कर सकता. हैशटैग जम्मू एवं कश्मीर." (इनपुट आईएएनएस से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news