Advertisement
trendingNow1492071

गोविंदा के भतीजे का 34 साल की उम्र में निधन, दिल का दौरा बनी वजह

एक्टर गोविंदा के भतीजे जनमेंद्र आहूजा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

मुंबई : एक्टर गोविंदा के भतीजे प्रोड्यूसर कीर्ति कुमार के बेटे डंपी यानी जनमेंद्र आहूजा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मुंबई के वर्सोवा इलाके में अचानक सुबह सीने में दर्द उठा जिसके बाद वह गिर पड़े. अस्पताल पहुंचने के वक्त उनकी मौत हो गई.

कीर्ति कुमार के इकलौते बेटे जनमेंद्र की मृत्यु के बाद पूरा परिवार शोक में है. गोविंदा, कृष्णा अभिषेक, रागिनी खन्ना और घर परिवार के सदस्य उनके वरसोवा स्थित घर में मौजूद है. दोपहर बाद मुंबई के पवन हंस शमशान भूमि पर पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कादर खान के बेटे के कमेंट पर गोविंदा ने दिया रिएक्‍शन, कहा- 'अभी वह बच्‍चा है...'

Add Zee News as a Preferred Source

बता दें कि जनमेंद्र प्रोड्यूसर कीर्ति कुमार का गोद लिया हुआ बेटा था. जनमेंद्र, कीर्ति कुमार के घर काम करने वाले नौकर महेंद्र और लाली का बेटा था. खबरों की मानें तो कीर्ति कुमार ने अपने घर काम करने वाली लाली से शादी की थी. 

बॉलीवुड की खबरें

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author

TAGS

Trending news