गोविंदा के भतीजे का 34 साल की उम्र में निधन, दिल का दौरा बनी वजह
एक्टर गोविंदा के भतीजे जनमेंद्र आहूजा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
Trending Photos
)
मुंबई : एक्टर गोविंदा के भतीजे प्रोड्यूसर कीर्ति कुमार के बेटे डंपी यानी जनमेंद्र आहूजा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मुंबई के वर्सोवा इलाके में अचानक सुबह सीने में दर्द उठा जिसके बाद वह गिर पड़े. अस्पताल पहुंचने के वक्त उनकी मौत हो गई.
कीर्ति कुमार के इकलौते बेटे जनमेंद्र की मृत्यु के बाद पूरा परिवार शोक में है. गोविंदा, कृष्णा अभिषेक, रागिनी खन्ना और घर परिवार के सदस्य उनके वरसोवा स्थित घर में मौजूद है. दोपहर बाद मुंबई के पवन हंस शमशान भूमि पर पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कादर खान के बेटे के कमेंट पर गोविंदा ने दिया रिएक्शन, कहा- 'अभी वह बच्चा है...'
बता दें कि जनमेंद्र प्रोड्यूसर कीर्ति कुमार का गोद लिया हुआ बेटा था. जनमेंद्र, कीर्ति कुमार के घर काम करने वाले नौकर महेंद्र और लाली का बेटा था. खबरों की मानें तो कीर्ति कुमार ने अपने घर काम करने वाली लाली से शादी की थी.