VIDEO: ससुराल में प्रियंका चोपड़ा का पहला ऑफिशियल वर्क रिलीज, सामने आया 'SUCKER'
Advertisement
trendingNow1502943

VIDEO: ससुराल में प्रियंका चोपड़ा का पहला ऑफिशियल वर्क रिलीज, सामने आया 'SUCKER'

Sucker वीडियो में नजर आए जोनस ब्रदर्स-जे सिस्टर्स 

फोटो साभार: वीडियो ग्रैब
फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: बॉलीवुड की देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. बीते साल जब हॉलीवुड स्टार निक जोनास से उनकी शादी हुई तो यह शादी दुनिया की सबसे बड़ी शादियों में शुमार रही. लेकिन जहां प्रियंका अब तक हॉलीवुड में वेबसीरिज 'क्वांटिको' और सुपरहिट मूवीज 'बे वॉच' और 'इजन्ट इट' में नजर आईं अब पहली बार प्रियंका अपने ससुराल वालों के साथ प्रोफेशनल तौर पर नजर आई हैं. जोनास बर्दस के साथ उनका पहला गाना 'SUCKER' आज रिलीज हो चुका है. 

यह प्रियंका का हॉलीवुड में चौथा बड़ा काम बन गया है. क्योंकि जोनास ब्रर्दस के साथ काम करना आज हॉलीवुड के हर नए स्टार का सपना है. इस सॉन्ग वीडियो में प्रियंका के साथ उनके लगभग सभी ससुराल के सदस्य नजर आ रहे हैं. तीनों जोनास ब्रदर्स के साथ सोफी उनके देवर जो जोनास की गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर भी इस वीडियो में मस्ती करती नजर आ रही हैं. प्रियंका के अलावा निक, जो, डेनियल और सोफी ने भी इस वीडियो की क्लिपिंग अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. देखिए यह वीडियो क्लिप...

जैसा कि इस वीडियो के टाईटल से ही इसके सेंसुअस होने का पूरा अंदाजा लगाया जा सकता है. तो इसे देखने पर आप पाएंगे कि इस वीडियो में प्रियंका, सोफी और डेनियल ने जमकर मस्ती की है. इस तरह जोनास ब्रर्दस और इन-लॉ-सिस्टर्स ने मिलकर इस गाने को गजब बना दिया है. देखिए पूरा गाना...

बता दें कि हाल ही में प्रियंका तीन महीने के बाद अपनी ससुराल से मायके वापस आई हैं. प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की रोका सेरेमनी अटेंड करने के लिए पति निक के साथ इंडिया आई हैं. परसों प्रियंका ने अपने भाई और होने वाली भाभी इशिता की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;