मुंबई पहुंचते ही कंगना रनौत को 'होम क्‍वारंटीन' करने की तैयारी
Advertisement
trendingNow1743306

मुंबई पहुंचते ही कंगना रनौत को 'होम क्‍वारंटीन' करने की तैयारी

मुंबई बीएमसी के कोविड-19 के नियमों के अनुसार एयरलाइन से मुंबई दाखिल होने वाले सभी लोगों को होम क्‍वारंटीन किया जाता है.

कंगना रनौत (फाइल फोटो)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 9 सितंबर को मुंबई आने वाली हैं जिसका ऐलान खुद कंगना ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए किया था. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और शिवसेना से जुड़े अन्य संगठनो ने कंगना विरोधी मुहिम जारी रखी है. अब कहा जा रहा है कि कंगना के मुंबई आने के बाद उनको होम क्‍वारंटीन किया जा सकता है.

  1. कंगना पर अब शिवसेना बीएमसी की मदद से कर सकती है पलटवार
  2. 9 सितंबर को कंगना एयरलाइन से मुंबई आएंगी
  3. आने के बाद 14 दिन होम क्‍वारंटीन में रहना होगा

मुंबई बीएमसी के नियम 
मुंबई बीएमसी के कोविड-19 के नियम के अनुसार एयरलाइन से मुंबई दाखिल होने वाले सभी लोगों को होम क्‍वारंटीन किया जाता है. कंगना रनौत को मुंबई में 9 सितंबर में आने के बाद 14 दिन होम क्‍वारंटीन रहना होगा. ठीक ऐसा ही तब हुआ था जब सुशांत केस की जांच करने के लिए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) आए थे.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी की रेड, एक्ट्रेस ने कहा- 'वह सब कुछ ध्वस्त कर देंगे'

कंगना को किया जायेगा होम क्‍वारंटीन 
कोविड प्रोटोकॉल के तहत मुंबई आने वाला शख्‍स अगर 7 दिन के अंदर वापस जा रहा है और उसके पास अगर वापसी की कंफर्म टिकट है तो ऐसे लोगों को होम क्‍वारंटीन नहीं किया जाता है. अगर कंगना 7 दिन से ज्यादा दिन के लिए मुंबई में रुकेंगी तो बीएमसी, एयरपोर्ट पर ही कंगना के हाथ पर स्‍टांप लगाकर उनको होम क्‍वारंटीन कर सकती है.

हिमाचल पुलिस को भी देनी होगी अर्जी 
इतना ही नहीं, हिमाचल पुलिस अगर कंगना के साथ आती है तो उन्हें तो क्‍वारंटीन नहीं रहने के लिए आने से पहले अर्जी देनी होगी. 

VIDEO

Trending news