B'day Special मोनिका बेदी: फिल्मों से ज्यादा अंडरवर्ल्ड डॉन से रिश्ते को लेकर बटोरी थीं सुर्खियां
topStories1hindi489938

B'day Special मोनिका बेदी: फिल्मों से ज्यादा अंडरवर्ल्ड डॉन से रिश्ते को लेकर बटोरी थीं सुर्खियां

टीवी पर नेगेटिव रोल से की वापसी, 'बिग बॉस' में भी आ चुकी हैं नजर... 

B'day Special मोनिका बेदी: फिल्मों से ज्यादा अंडरवर्ल्ड डॉन से रिश्ते को लेकर बटोरी थीं सुर्खियां

नई दिल्ली: फिल्मी सितारों की अंडरवर्ल्ड से दोस्ती कोई आज की बात नहीं है, ऐसे नामों की लंबी लिस्ट गाहे-बगाहे सामने आती ही रहती है. लेकिन गैंगेस्टर के प्यार में पड़ी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिंदगी वाकई किसी फिल्मी कहानी जैसी ही है. जी हां हम बात कर रहे हैं डॉन अबू सलेम के साथ रिश्तों को लेकर खबरों में बनी रहने वाली मोनिका बेदी की. आज मोनिका अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर जानते हैं मोनिका के जीवन से जुड़ी कुछ बातें...


लाइव टीवी

Trending news