मुंबई पुलिस ने पायल रोहतगी को किया ब्लॉक, एक्ट्रेस बोलीं- 'अब हिंदुस्तान में रहने से डर लगता है'
पायल ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि मुंबई पुलिस ने मुझे क्यों ब्लॉक किया है? मुझे अब इस देश में रहने से डर लगने लगा है. पुलिस मेरे साथ ऐसे कैसे पक्षपात का बर्ताव कर सकती है. अब मुझे समझ आ रहा है कि क्यों मेरी फैमिली हिंदूओं के बारे में बोलने से मना करती है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: एक्ट्रेस पायल रोहतगी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गई हैं. पायल लगातार अपने ट्विटर हैंडल पर कई मुद्दों पर वीडियो शेयर करती रहती हैं. पायल का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो मुंबई पुलिस के बारे में बात कर रही हैं. हुआ यूं कि मुंबई पुलिस ने पायल को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है, इसके बाद से एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है. बता दें कि पायरल के इस पोस्ट के बाद से ही उनके सपोर्ट मुंबई पुलिस को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.