रामलीला में किया काम, फिर मिर्जापुर से मिली पहचान; अब Pathaan में SRK संग दिखाई दमदार एक्टिंग
topStories1hindi1545687

रामलीला में किया काम, फिर मिर्जापुर से मिली पहचान; अब Pathaan में SRK संग दिखाई दमदार एक्टिंग

Shaji Chaudhary: हर तरफ 'पठान' (Pathaan) की धूम मची हुई है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं शाजी चौधरी (Shaji Chaudhary)!

 

रामलीला में किया काम, फिर मिर्जापुर से मिली पहचान; अब Pathaan में SRK संग दिखाई दमदार एक्टिंग

Pathaan Actor Shaji Chaudhary: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का तूफान बॉक्स ऑफिस पर शुरू हो चुका है. फि्ल्म की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. यानी, फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटी के ऊपर भी 'पठान' का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. जहां फिल्म की मेन कास्ट की जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं पठान की सपोर्टिंग कास्ट भी कम तारीफ के काबिल नहीं है. इन्हीं में से एक नाम है शाजी चौधरी (Shaji Chaudhary) का, जो 'पठान' में अपने काम के लिए जमकर वाहवाही लूट रहे हैं. हालांकि, उनका यहां तक का सफर आसान नहीं था. बहुत से छोटे-मोटे रोल निभाने के बाद शाजी 'पठान' तक पहुंच पाए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news