मां के ट्रोल होने से दुखी हैं रानू मंडल की बेटी, लोगों को दिया यह करारा जवाब!
topStories1hindi603381

मां के ट्रोल होने से दुखी हैं रानू मंडल की बेटी, लोगों को दिया यह करारा जवाब!

रानू मंडल (Ranu Mondal) के सितारे बीते कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे, वह आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं, लेकिन अब उनकी बेटी ने उन्हें ट्रोल करने वालों के लिए करारा जवाब दिया है... 

मां के ट्रोल होने से दुखी हैं रानू मंडल की बेटी, लोगों को दिया यह करारा जवाब!

नई दिल्ली: इंटरनेट सेंसेशन से बॉलीवुड सिंगर बनीं रानू मंडल (Ranu Mondal) के सितारे बीते कुछ समय से ठीक नहीं चल रहे, वह आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं, लेकिन अब उनकी बेटी ने उन्हें ट्रोल करने वालों के लिए करारा जवाब दिया है. रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ सथी रॉय (Elizabeth Sathi Roy) ने एक इंटरव्य में रानू के बारे में एक बड़ा राज भी खोला है.


लाइव टीवी

Trending news