फिर वायरल हुआ रणवीर सिंह का खिलजी अवतार, अंग्रेजी बीट्स पर नाचा 'चिल जी'
topStories1hindi492896

फिर वायरल हुआ रणवीर सिंह का खिलजी अवतार, अंग्रेजी बीट्स पर नाचा 'चिल जी'

जहां एक तरफ 'गली ब्वॉय' में रणवीर का रेपर वाला लुक छाया हुआ हैं वहीं 'पद्मावत' रिलीज के एक साल बाद एक बार फिर खिलजी ने गरदा मचाया दिया है...

फिर वायरल हुआ रणवीर सिंह का खिलजी अवतार, अंग्रेजी बीट्स पर नाचा 'चिल जी'

नई दिल्ली: बॉलीवुड ब्लॉक बस्टर फिल्म 'पद्मावत' में जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने जबरदस्त एक्टिंग से सबके दिलों पर अपना सिक्का जमाया वहीं अब फिल्म के एक साल बाद तक इसके किरदारों को जलवा बरकरार है. हाल ही में 'सिंबा' से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले रणवीर अब जल्द ही 'गली ब्वॉय' से कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए तैयार हैं. लेकिन लंबे बालों और नशीली आंखों वाला खूंखार 'खिलजी' आज भी लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर छाया हुआ है. 


लाइव टीवी

Trending news