काफी रोमांटिक है 'रॉ' का गाना 'जी लेन दे', जबरदस्त है जॉन अब्राहम और मोनी रॉय की कैमिस्ट्री
topStories1hindi508854

काफी रोमांटिक है 'रॉ' का गाना 'जी लेन दे', जबरदस्त है जॉन अब्राहम और मोनी रॉय की कैमिस्ट्री

मोहित चौहान की आवाज इस रोमांटिेक गाने में चार चांद लगा रही है 

काफी रोमांटिक है 'रॉ' का गाना 'जी लेन दे', जबरदस्त है जॉन अब्राहम और मोनी रॉय की कैमिस्ट्री

नई दिल्ली: पिछले साल 'सत्यमेव जयते' से बॉक्स ऑफिस को हिला देने वाले जॉन अब्राहम एक बार फिर मोस्ट अवेटेड जासूसी थ्रिलर 'अकबर रोमियो वॉल्टर (रॉ)' के साथ छा जाने के लिए तैयार हैं. फिल्म का तीसरा गाना 'जी लेन दे' रिलीज कर दिया गया. जिसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि जॉन एक बार फिर अपने दर्शकों की पसंद पर खरा उतरने की जोरदार तैयारी करके मैदान में आए हैं.  


लाइव टीवी

Trending news