Video: रिलीज हुआ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का डांस नंबर, टाइगर बोले- 'दिल्ली-मुंबई की कुड़ियां...'
topStories1hindi519800

Video: रिलीज हुआ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का डांस नंबर, टाइगर बोले- 'दिल्ली-मुंबई की कुड़ियां...'

'दिल्ली-मुंबई की कुड़ियां...' गाना सुनकर दिल्ली-मुंबई की कुड़ियां खुश हो जाएंगी और इस शादी सीजन इस गाने में पर जमकर डांस करने का मौका नहीं छोड़ेंगी. 

Video: रिलीज हुआ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का डांस नंबर, टाइगर बोले- 'दिल्ली-मुंबई की कुड़ियां...'

नई दिल्ली : बॉलीवुड में न्यूकमर एक्टर्स के गॉडफादर करण जौहर के बार फिर से हाई प्रोफाइल ड्रामा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' लेकर आ गए हैं. फिल्म के ट्रेलर के बाद इसके गाने रिलीज किए जा रहे हैं. जवानी दीवानी सॉन्ग के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना 'दिल्ली-मुंबई की कुड़ियां...' रिलीज कर दिया गया है. गाना की थीम और म्यूजिक इसे डांस नंबर की कैटगरी में लिस्ट करते हैं. गाने को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है और इसे गाया देव नेगी, पायल देव और विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है. 


लाइव टीवी

Trending news