टोनी कक्कड़ के गाने ने बनाया YouTube पर रिकॉर्ड, व्यूज 200 मिलियन के पार
पिछले दिनों रिलीज हुआ टोनी का नया डांस सॉन्ग 'धीमे-धीमे' यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा है. साल 2019 के अबतक के गानों में 'धीमे-धीमे' सॉनग ने 200 मिलियन व्यूज का आकंड़ा पार कर लिया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड में नए सिंगर्स को खूब पहचान मिल रही है और इसी का एक उभरता नाम हैं टोनी कक्कड़ जिनके गाने यूट्यूब पर खूब वायरल हैं. टोनी कक्कड़ अपनी बहनों को नेहा और सोनू कक्कड़ की तरह ही काफी हिट हैं. पिछले दिनों रिलीज हुआ टोनी का नया डांस सॉन्ग 'धीमे-धीमे' यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा है. साल 2019 के अबतक के गानों में 'धीमे-धीमे' सॉनग ने 200 मिलियन व्यूज का आकंड़ा पार कर लिया है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए नेहा कक्कड़ ने अपने भाई के लिए एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है.