भारती सिंह के बाद नंबर? Kapil Sharma ने दिया मजेदार जवाब
Advertisement
trendingNow1793952

भारती सिंह के बाद नंबर? Kapil Sharma ने दिया मजेदार जवाब

भारती और उनके पति हर्ष लिम्‍बाचिया को पिछले शनिवार गिरफ्तार किया गया था. उन दोनों ने ड्रग्स लेने की बात कबूल की थी. बाद में दोनों को 14 दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन अगले दिन ही उन्हें जमानत दे दी गई थी.

कॉमेडियन भारती सिंह और कपिल शर्मा (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) देश-दुनिया में लागों को हंसाने के लिए मशहूर हैं, लेकिन वे कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्‍स से बच नहीं पाते हैं. हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर और ऑफिस से NCB द्वारा गांजा बरामद किए जाने के बाद उन्‍हें गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने दोनों कॉमेडियन की तुलना की और आरोप लगाया कि वे दोनों ही ड्रग्स लेते हैं. 

  1. भारती सिंह के ड्रग्‍स मामलो को लेकर कपिल शर्मा को किया ट्रोल 
  2. कहा- आपका भी यही हाल, बस जब तक पकड़े नहीं गए 
  3. कपिल शर्मा ने जबाव में Troll को कहा 'मोटे'

भारती और उनके पति हर्ष लिम्‍बाचिया को पिछले शनिवार गिरफ्तार किया गया था. उन दोनों ने ड्रग्स लेने की बात कबूल की थी. बाद में दोनों को 14 दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन अगले दिन ही उन्हें जमानत दे दी गई थी.

ट्रोल को कपिल ने दिया ये जबाव 
भारती-हर्ष के इस मामले के बीच एक ट्रोल ने कपिल शर्मा के लिए ट्विटर पर लिखा, 'भारती का क्या हाल है? वो जब तक पकड़ी नहीं गई...तब तक ड्रग्‍स नहीं लेती थी. वही हाल आपका है शायद जब तक आप पकड़े नहीं जाते. no drugs @ KapilSharmaK9. 

ये भी पढ़ें- Bharti Singh की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर MEME की बरसात, इस एक्टर का फूटा गुस्सा

कपिल शर्मा ने पीछे न हटने का फैसला किया और अपने अंदाज में मजेदार जबाव दिया. उन्‍होंने रिप्‍लाई दिया, 'पहले अपने साइज की शर्ट सिलवा मोटे.' हालांकि कुछ ही देर बाद कपिल ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया. 

बता दें कि कई अभिनेताओं ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. दिग्गज अभिनेता जॉनी लीवर ने उन्‍हें संजय दत्त से सबक लेने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें: Oscar 2021 में Jallikattu की एंट्री पर Kangna ने बॉलीवुड पर कसा तंज, खूब सुनाई खरी-खोटी

OI से बातचीत में जॉनी लीवर ने कहा था, 'मैं भारती और हर्ष दोनों से एक बात कहना चाहूंगा. एक बार जब आप लोग बाहर आ जाते हैं, तो अपने साथियों से युवाओं से और ज्‍यादा उम्र वाले लोगों से, सभी ड्रग्स न लेने के लिए कहें. संजय दत्त को देखें, उन्होंने दुनिया के सामने कबूल किया. इससे बड़ा उदाहरण क्‍या होगा? अपनी गलती स्वीकार करें और ड्रग्स छोड़ने का संकल्प लें. कोई भी आपको इस मामले के लिए फूलों का गुलदस्ता देने नहीं आएगा.' 

Trending news