सर्दियों में परिवार के लिए मिनटों में बनाइए हेल्दी और यमी मटर पुलाव
topStories1hindi487166

सर्दियों में परिवार के लिए मिनटों में बनाइए हेल्दी और यमी मटर पुलाव

मटर पुलाव एक ऐसी डिश है जो बनाने में तो आसान होती ही है. वहीं इसमें यूज होने वाली सामग्री भी बड़ी ही आसानी से मिल जाती है.

सर्दियों में परिवार के लिए मिनटों में बनाइए हेल्दी और यमी मटर पुलाव

नई दिल्लीः मटर पुलाव एक ऐसा भारतीय व्यंजन है जो लगभग हर किसी को पसंद होता है, बच्चे हों या बड़े, सभी इसे बड़े ही चांव से खाते हैं. मटर पुलाव एक ऐसी डिश है जो बनाने में तो आसान होती ही है. वहीं इसमें यूज होने वाली सामग्री भी बड़ी ही आसानी से मिल जाती है. वैसे भी मटर तो सर्दियों के मौसम की खास सब्जी होती है. इस मौसम में आपको मटर के लिए कोई मशक्कत नहीं करना होगी, क्योंकि हर बाजारों में जाते ही हर तरफ आपको मटर ही मटर देखने को मिलेंगे. हल्के मसालों के साथ बनाए गए मटर पुलाव को आप पुदीने की चटनी या रायते दोनों के साथ ही खा सकते हैं. तो देर किस बात की, चलिए आपको बतातें हैं मटर पुलाव बनाने की विधि के बारे में.


लाइव टीवी

Trending news