अमरनाथ यात्रा: अब तक 1.11 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, आज रवाना हुआ 9 वां जत्‍था
topStories1hindi550001

अमरनाथ यात्रा: अब तक 1.11 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, आज रवाना हुआ 9 वां जत्‍था

बीते आठ दिनों में बीते वर्ष की तुलना में करीब 43453 अधिक श्रद्धालु ने अमरनाथ गुफा में पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं. 

अमरनाथ यात्रा: अब तक 1.11 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, आज रवाना हुआ 9 वां जत्‍था

नई दिल्‍ली: अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुए करीब 1.11 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन पूरे कर लिए हैं. वहीं मंगलवार को अमरनाथ यात्रा के लिए जम्‍मू से 9वां जत्‍था भी रवाना हो गया है. जम्‍मू से रवाना हुए इस 9वें जत्‍थे में कुल 6018 श्रद्धालु शामिल हैं. जिसमें 1967 श्रद्धालु बालटाल पहुंच कर अपनी आगे की यात्रा पैदल शुरू करेंगे. वहीं, 4051 श्रद्धालुओं का जत्‍था जम्‍मू से पहलगाम के लिए रवाना हुआ है. यह जत्‍था आज देर रात्रि पहलगाम पहुंचेगा. यह जत्‍था कल सुबह अपनी आगे की यात्रा शुरू करेगा. 


लाइव टीवी

Trending news