जमशेदपुरः चाईबासा के आठ गांवों को मिलने जा रहा है पीने का साफ पानी, इस योजना से मिला लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1062523

जमशेदपुरः चाईबासा के आठ गांवों को मिलने जा रहा है पीने का साफ पानी, इस योजना से मिला लाभ

योजना को 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. पुराना चाईबासा जलापूर्ति योजना से नीमडीह पंचायत तथा टेकराहातु पंचायत के 8 गांवों कमारहातु, नीमडीह, टेकराहातु, सालीहातु, मुन्डूएदल, कुन्दूबेडा एवं पुराना चाईबासा जुड़ेंगे. 

जमशेदपुरः चाईबासा के आठ गांवों को मिलने जा रहा है पीने का साफ पानी, इस योजना से मिला लाभ

जमशेदपुरः पुराना चाईबासा नीमडीह जलापूर्ति योजना के माध्यम से सदर प्रखंड के 8 गांवों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी. इसके लिए पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और विभाग के अनुसार इसे 2022 के मार्च तक पूरा कर 8 गांव में जलापूर्ति का काम शुरू होगा. इस जलापूर्ति योजना के तहत तीन टावरों का निर्माण किया जा रहा है. इसमें टेकराहातु, मुन्डूऐदल तथा गुटूसाई हिलटॉप में टंकी बनाया जा रहा है, जिसकी क्षमता पांच लाख गैलेन लीटर होगी. 

  1. योजना को 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है
  2. जलापूर्ति योजना के तहत तीन टावरों का निर्माण किया जा रहा है.

16 करोड़ की लागत
इस योजना को 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. पुराना चाईबासा जलापूर्ति योजना से नीमडीह पंचायत तथा टेकराहातु पंचायत के 8 गांवों कमारहातु, नीमडीह, टेकराहातु, सालीहातु, मुन्डूएदल, कुन्दूबेडा एवं पुराना चाईबासा जुड़ेंगे. इस योजना से इन गांवों की लगभग 16 हजार से अधिक जनसंख्या को पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति किया जाएगा. पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. योजना के लिए जलापूर्ति नेवेटिया माइंस के माध्यम से की जाएगी.

तीन टॉवरों का निर्माण किया जा रहा है 
इस जलापूर्ति योजना के तहत तीन टावरों का निर्माण किया जा रहा है. इसमें टेकराहातु, मुन्डूऐदल तथा गुटूसाई हिलटॉप में टंकी बनाया जा रहा है, जिसकी क्षमता पांच लाख गैलेन लीटर होगी. इसके अलावा जेवियर नगर मे एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, जहां पर खदान से पानी को लिफ्ट कर जेवियर नगर स्थित प्लांट में उसे ट्रीटमेंट किया जाएगा. फिर पाइपलाइन द्वारा उसकी आपूर्ति गांव के घर -घर में किया जाएगा

80 प्रतिशत काम हो चुका है - कनीय अभियंता
विभाग के कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि इस योजना का लगभग 80 प्रतिशत काम किया जा चुका है. बचे हुए जगहों पर काम चल रहा है. इसे मार्च तक पूरा करना है. उसी के अनुसार काम किया जा रहा है.ॉ

यह भी पढ़िएः Rupa Tirkey Murder Case: Jharkhand HC का बड़ा फैसला, आरोपी को प्रदान की जमानत

 

 

Trending news