Bhagalpur Lok Sabha Result 2024: भागलपुर में जेडीयू के अजय मंडल, इंडी अलाइंस के अजीत शर्मा से 53900 मतों से आगे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2275914

Bhagalpur Lok Sabha Result 2024: भागलपुर में जेडीयू के अजय मंडल, इंडी अलाइंस के अजीत शर्मा से 53900 मतों से आगे

Bhagalpur Lok Sabha Result 2024: भागलपुर में मतदान की बात करें तो यहां कुल 53.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक वोटिंग की थी. पुरुषों का मतदान प्रतिशत जहां 53.11 प्रतिशत रहा था तो महिलाओं का 53.93 प्रतिशत मत ईवीएम में पड़े थे. 3.67 प्रतिशत थर्ड जेंडर ने भी मतदान में हिस्सा लिया था. इस सीट पर वोटों की गिनती जारी है.

Bhagalpur Lok Sabha Result 2024

Bhagalpur Lok Sabha Result 2024:  भागलपुर में जेडीयू के अजय मंडल, इंडी अलाइंस के अजीत शर्मा से 53900 मतों से आगे चल रहे हैं. भागलपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दूसरे चरण यानी की 26 अप्रैल को संपन्न हुआ था. इस इलाके में मुख्य मुकाबला जेडीयू और कांग्रेस के बीच है. जेडीयू से सीटिंग एमपी अजय कुमार मंडल तो कांग्रेस की ओर से अजीत शर्मा ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा और अब जनता ने इनकी किस्मत को ईवीएम में लॉक कर दिया है. अब सबकी नजरें 4 जून को होने वाली मतगणना पर टिक गई है. 4 जून को ईवीएम से जैसे जैसे मतों की गिनती आगे बढ़ेगी, यह साफ होता चला जाएगा कि किसने बाजी मारी और कौन बाजी चूक गया.

भागलपुर में मतदान की बात करें तो यहां कुल 53.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक वोटिंग की थी. पुरुषों का मतदान प्रतिशत जहां 53.11 प्रतिशत रहा था तो महिलाओं का 53.93 प्रतिशत मत ईवीएम में पड़े थे. 3.67 प्रतिशत थर्ड जेंडर ने भी मतदान में हिस्सा लिया था. इस सीट पर वोटों की गिनती जारी है.

भागलपुर लोकसभा चुनाव में कौन कौन प्रत्याशी

  1. जेडीयू: अजय कुमार मंडल 
  2. कांग्रेस: अजीत शर्मा 
  3. बीएसपी: पूनम सिंह 
  4. एबीएचबीपी: मुकेश कुमार 
  5. एसयूसीआई: दीपक कुमार 
  6. पीपीआईडी: उमेश प्रसाद यादव 
  7. आरजेएसबीपी: दीपक कुमार सिंह 
  8. एलएसडी: दयाराम मंडल 
  9. निर्दलीय: छोटेलाल कुमार 
  10. निर्दलीय: हरेराम यादव 
  11. निर्दलीय: ओमप्रकाश पोद्दार 
  12. निर्दलीय: रमेश टुडू

2019 के लोकसभा चुनाव में क्या हुआ था?

बात करें 2019 के लोकसभा चुनाव की तो उस समय जेडीयू के अजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,18,254 वोट हासिल हुए थे. 26.6 प्रतिशत मतों के अंतर में अजय कुमार मंडल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी थी.

ये भी पढ़ें: कभी पलामू पर करते थे चेरो राजवंश शासन, अब जनता राजद या बीजेपी, किसे देगी अपना मत?

ये भी पढ़ें: गया में किसका बजेगा गेम, क्या जीतनराम मांझी को मात दे पाएंगे कुमार सर्वजीत?

Trending news