Bihar News: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
Advertisement

Bihar News: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

Bihar Heavy Rain: बिहार में इन दिनों आसमान से मौत बरस रही है. आकाशीय बिजली ने तबाही मचा रही है. अब तक 7 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Bihar News: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

पटना: Bihar Heavy Rain: बिहार में इन दिनों आसमान से मौत बरस रही है. आकाशीय बिजली ने तबाही मचा रही है. अब तक 7 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. 

इन जिलों में हुई इतनी मौत 
18 मौतों में से पांच रोहतास में, अरवल में चार, सारण में तीन, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में दो-दो और बांका और वैशाली जिले में एक-एक शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने की 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. आपदा प्रबंधन एजेंसी लोगों से, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील कर रही है कि वे बारिश होने पर कृषि क्षेत्र में जाने से बचें या पेड़ों, बिजली के खंभों या मिट्टी से बने घरों के नीचे खड़े न हों.

लोगों से सतर्कता बरतने की मुख्यमंत्री ने की लोगों से अपील 
वहीं मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें.

यह भी पढ़ें- Bihar Monsoon Session 2023: हंगामे की भेंट चढ़ा बिहार विधानसभा मानसून सत्र, जानिए 5 दिन में कितना काम हुआ?

शहरी लोगों को भी छतों पर जाने से बचने की दी सलाह
उन्होंने शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दी है कि वे बारिश के दौरान खिड़कियों से दूर रहें और रेफ्रिजरेटर और एसी जैसे बिजली के उपकरणों को न छुएं. इसके साथ ही इमारतों की छतों पर जाने से बचें.

इनपुट-आईएएनएस के साथ 

यह भी पढ़ें- Patna: लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत पर बवाल जारी, मांझी ने की CBI जांच और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

यह भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस ने दो शातिर ATM से ठगी की घटना को अंजाम देने वाली छात्राओं को किया गिरफ्तार

Trending news