Ranchi: कोरोना से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर प्रशासन, डीसी ने 2 दर्जन डॉक्टरों को थमाया नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar890129

Ranchi: कोरोना से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर प्रशासन, डीसी ने 2 दर्जन डॉक्टरों को थमाया नोटिस

Ranchi news: रांची के डीसी छवि रंजन ने औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि कई डॉक्टर अस्पताल में अनुपस्थित हैं और कई ने ड्यूटी समय पर ज्वाइन नहीं किया है, ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से इन डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.

 

रांची डीसी छवि रंजन ने अस्पतालों का किया निरीक्षण (फाइल फोटो)

Ranchi news: रांची के डीसी छवि रंजन ने औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि कई डॉक्टर अस्पताल में अनुपस्थित हैं और कई ने ड्यूटी समय पर ज्वाइन नहीं किया है, ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से इन डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.

Ranchi: झारखंड में शनिवार देर रात शाम कोरोना संक्रमण के 5152 नए केस सामने आए. अकेले रांची शहर में 1600 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में रांची प्रशासन ने जिले में कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है.

यही वजह है कि रांची के डोरंडा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसालदार बाबा हॉस्पिटल व सदर अस्पताल  का औचक निरीक्षण करने के लिए खुद रांची के डीसी छवि रंजन पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी है कि यहां लगभग 100 ऑक्सीजन बेड को तैयार किया जा रहा है.

डीसी ने कहा कि एक से दो दिन में 100 ऑक्सीजन बेड की सुविधा इस अस्पताल में शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि रांची में ऑक्सीजन बेड की कमी न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है.

डीसी छवि रंजन ने कहा कि राजधानी रांची में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. रिसालदार बाबा हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ इसी स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं बल्कि इसी तरह से रांची के दूसरे स्वास्थ्य केंद्र पर भी ऑक्सीजन बेड बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand में जगी आशा की किरण, Hazaribagh में लगा ऑक्सीजन प्लांट

जानकारी के अनुसार, डीसी ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि 14 से 15 डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे. ऐसे में जिला प्रशासन ने इन सभी डॉक्टरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. 

इसके साथ ही रांची के सदर हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों को डीसी ने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभाने की चेतावनी दी है. सदर हॉस्पिटल में ड्यूटी नहीं ज्वाइन करने वाले डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ पर कार्रवाई करने का डीसी ने निर्देश दिया है.

डीसी ने कहा कि जल्द ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले कर्मचारियों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, डीसी द्वारा भेजे गए नोटिस पर अभी तक कई डॉक्टरों ने कोई जवाब नहीं दिया है.

Trending news