BJP 2024 में 100 सीटों पर सिमट जाएगी? Nitish Kumar के बाद अब इस नेता ने किया दावा
Advertisement
trendingNow11659265

BJP 2024 में 100 सीटों पर सिमट जाएगी? Nitish Kumar के बाद अब इस नेता ने किया दावा

Lok Sabha Election 2024: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 100-110 सीटों तक सिमटने का दावा किया है.

BJP 2024 में 100 सीटों पर सिमट जाएगी? Nitish Kumar के बाद अब इस नेता ने किया दावा

Sanjay Raut claim on Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 100-110 सीटों तक सिमटने का दावा किया है. संजय राउत ने कहा कि देश में बीजेपी के खिलाफ लहर है और अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100-110 सीटों से हाथ धो बैठेगी.

2024 में कौन होगा विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार

संजय राउत (Sanjay Raut) से जब यह पूछा गया कि विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा कि यह कोई भी हो सकता है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीएम का चेहरा कोई भी हो, लेकिन देश 2024 में केंद्र में सत्ता परिवर्तन देखेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है. संजय राउत ने महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए भारी उलटफेर की ओर इशारा करते हुए कुछ सर्वे का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हमें सर्वेक्षणों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जमीनी हकीकत स्पष्ट रूप से सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रही है.

कितनी सीटें जीतेगी महाविकास अघाडी

शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र के 2024 के विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) में महाविकास अघाडी (MVA) के एकजुट होकर लड़ने और 288 में से 180-185 सीटे जीतने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में 48 लोकसभा सीटों में से एमवीए गठबंधन के 40 सीटें जीतने का दावा किया.

संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ-साथ ईडी और सीबीआई जैसी तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियां, जिनका दुरुपयोग कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी या शिवसेना (यूबीटी) जैसी तमाम विपक्षी पार्टियों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, भी बाहर हो जाएंगी.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी आईएएनएस)

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |

Trending news