करतारपुर कॉरिडोर: PAK ने धीमा किया काम, अमरिंदर बोले- वायदे से पीछे नहीं हटना चाहिए
topStories1hindi561663

करतारपुर कॉरिडोर: PAK ने धीमा किया काम, अमरिंदर बोले- वायदे से पीछे नहीं हटना चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को केवल तीन महीने का समय शेष रह गया है, ऐसे में परियोजना को लेकर कोई भी 'धीमा कदम' ऐतिहासिक घटना के समय इसे पूरा होने से रोक सकता है. उ

करतारपुर कॉरिडोर: PAK ने धीमा किया काम, अमरिंदर बोले- वायदे से पीछे नहीं हटना चाहिए

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को पड़ोसी देश से आग्रह किया कि वह इस करतारपुर कॉरिडोर की परियोजना पर अपना कमिटमेंट वापस न ले, क्योंकि सिख समुदाय के लिए इसका सर्वोच्च धार्मिक महत्व है. करतारपुर कॉरिडोर की विकास परियोजना पर पाकिस्तान की गतिविधियों में एक 'धीमी मंदी' की रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने यह बात कही. सिंह का बयान उन रिपोटरें के बाद आया है, जिनमें कहा जा रहा है कि भारत ने इस्लामाबाद को करतारपुर परियोजना पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए बैठकें आयोजित करने के लिए एक अनुस्मारक भेजा था.


लाइव टीवी

Trending news