सीएम केजरीवाल ने जनता के सामने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड, कहा- डायबिटीज का मरीज हूं फिर भी...
Advertisement
trendingNow1615925

सीएम केजरीवाल ने जनता के सामने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड, कहा- डायबिटीज का मरीज हूं फिर भी...

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के सामने आप सरकार का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. 

केजरीवाल ने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के सामने आप सरकार का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा, 'जनतंत्र में जनता मालिक होती है. जनता ही मां-बाप और भगवान होती है. मैं समझता हूं कि भारतीय जनतंत्र में बड़ी स्वस्थ परंपरा शुरू हो रही है.'

केजरीवाल ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि हम लोगों ने इन पांच सालों ने उन मुद्दों पर काम किया, जो मुद्दे किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं.  यह प्रमुख दो मुद्दे शिक्षा और स्वास्थ्य हैं. कोई भी राष्ट्र तब तक आगे नहीं बढ सकता, जब तक उसके लोग अच्छे पढ़े लिखे ना हों.'

केजरीवाल ने कहा, 'हम लोगों ने दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है. उसके ग्रेजुएशन तक का हमने पूरा इंतजाम किया है. हमने सरकारी स्कूलों को ठीक किया. सरकारी स्कूलों में इसमें इतना परिवर्तन आया कि अब प्राइवेट और सरकारी स्कूल में कोई अंतर नहीं बचा है. इसका सबसे बड़ा सबूत सरकारी स्कूलों के नतीजे हैं. इस साल प्राइवेट स्कूलों के 12वीं कक्षा के 93 फीसदी नतीजे आए और सरकारी स्कूलों के 96 फीसदी आए.' 

सीएम ने कहा, 'आजकल कॉलेजों की फीस ज्यादा बढ़ गई है. फीस की वजह से बच्चों की आगे की पढ़ाई रूक जाती है. हम लोगों ने इंतजाम किया कि कॉलेज के बाद बच्चे को अपने पैरों पर खड़ा हो जाना चाहिए. हमने फैसला किया कि हमारी सरकार आपको 10 लाख का लोन देगी. आपको बैंक से लोन लेने के लिए जमीन आदि गिरवी रखनी पड़ती है. गरीब आदमी के पास कुछ नहीं होता है. इसलिए उसे लोन भी नहीं मिलता है. इसलिए हमने फैसला लिया कि इसकी गारंटी सरकार देगी. आप फार्म भर कर पैसे ले लो. पढ़ाई के बाद एक साल के अंदर उसे नौकरी मिल जाती है और 15 साल में वह आसान किस्तों में लोन चुका देगा.'

सीएम ने कहा, 'हमने गरीब बच्चों के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना नाम से स्कीम निकाली है. पहले हमने इसे एससी समाज के लिए शुरू किया. इसका परिणाम बहुत अच्छा आया और अब हमने इसे सबके लिए लागू कर दिया है.'

केजरीवाल ने कहा, 'नई दिल्ली में टाउन हॉल बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने आपका सभी तरह का इलाज फ्री कर दिया है. आज इलाज काफी महंगा हो गया है. अब आप किसी भी दिल्ली सरकार के अस्पताल में भर्ती करा दो और 10 से 15 लाख रुपये तक का इलाज करा लो. अमीर हो या गरीब हो, सबके इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार देती है.'

सीएम ने कहा, 'मैंने मार्च 2013 में बिजली के दाम कम कराने को लेकर 15 दिन अनशन किया था. उन दिनों लोगों के कई-कई हजार रुपये के बिजली के बिल आते थे. लोग काफी दुखी थे. कुछ लोगों ने कहा कि केजरीवाल राजनीति कर रहा है. लोगों ने कहा कि बिजली सस्ती हो नहीं सकती है. केजरीवाल झूठ बोल रहा है. लेकिन हमने दिल्ली में बिजली सस्ती ही नहीं की, बल्कि 200 यूनिट तक फ्री भी कर दी.' 

सीएम ने कहा, 'हमने पानी पर भी खूब काम किया है, लेकिन अभी काफी काम करना बाकी है. जब हमारी सरकार बनी तब सिर्फ 58 प्रतिशत दिल्ली में पानी आता था और 40 प्रतिशत घरों में टैंकरों से पानी आता था. यह लोग 70 साल में देश की राजधानी के लोगों को पानी नहीं दे पाए. एक विधायक के क्षेत्र में हर रोज 500 टैंकर आते थे और हर महीने टैंकरों से उसकी 12 लाख रुपये की कमाई थी. वह 15 साल विधायक रहा. आप सोच सकते हैं कि उसने कितने करोड़ रुपये कमाए. इसलिए 70 साल में भी सभी को टोंटी से पानी नहीं दिया गया. इन लोगों को पैसे कमाने थे. हमारा टैंकर माफिया से कोई लेना-देना नहीं है. हमने आते ही इतनी पाइप लाइन बिछाई है कि अब दिल्ली के 93 प्रतिशत घरों में पानी आ रहा है.'

महिला सुरक्षा पर सीएम ने कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं. अभी तक 1 लाख 40 हजार कैमरे लगा दिए हैं. अभी 1 लाख 40 हजार कैमरे और लगाए जा रहे हैं. हमारे लिए अपनी महिलाओं की सुरक्षा सबसे जरूरी है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 20 लाख कैमरे भी लगवाने पड़े, तो हम लगवाएंगे.' 

Trending news