महाराष्ट्र: NCP-कांग्रेस गठबंधन में इतने सीटों पर फंसा पेंच, प्रफुल्ल पटेल बोले- 'सब ठीक हो जाएगा'
topStories1hindi485940

महाराष्ट्र: NCP-कांग्रेस गठबंधन में इतने सीटों पर फंसा पेंच, प्रफुल्ल पटेल बोले- 'सब ठीक हो जाएगा'

 प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र की 40 लोकसभा सीटों पर एनसीपी और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है, बची हुई आठ सीटों पर भी जल्द की आखिरी निर्णय ले लिया जाएगा. 

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में साफ कर दिया है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी और कांग्रेस महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ेगी. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस+एनसीपी गठबंधन मिलकर मैदान में उतरेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र की 40 लोकसभा सीटों पर एनसीपी और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है, बची हुई आठ सीटों पर भी जल्द की आखिरी निर्णय ले लिया जाएगा. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. यहां कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन का सामना बीजेपी और शिवसेना के गठजोड़ से हो सकता है. हालांकि शिवसेना ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वह बीजेपी के साथ ही मिलक चुनाव लड़ेगी. शिवसेना के नेता लगातार बयान दे रहे हैं कि वह बीजेपी से अलग जाकर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news