Delhi : नेताओं का तांता, लगातार बयान, फैक्ट फाइडिंग टीम, जांच... आशा किरण शेल्टर होम में मौतों के आंकड़ों पर बवाल, भाजपा हमलावर
Advertisement
trendingNow12365223

Delhi : नेताओं का तांता, लगातार बयान, फैक्ट फाइडिंग टीम, जांच... आशा किरण शेल्टर होम में मौतों के आंकड़ों पर बवाल, भाजपा हमलावर

Asha Kiran Shelter Home Deaths: दिल्ली के रोहिणी में मानसिक रोगियों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित आशा किरण शेल्टर होम में रहने वाले लोगों की मौत के आंकड़ों पर सियासी बवंडर भी शुरू हो गया है. भाजपा ने कड़े हमले करते हुए केजरीवाल सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

Delhi : नेताओं का तांता, लगातार बयान, फैक्ट फाइडिंग टीम, जांच... आशा किरण शेल्टर होम में मौतों के आंकड़ों पर बवाल, भाजपा हमलावर

Delhi Shelter Home Deaths: राजधानी दिल्ली में मानसिक रोगियों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित एक शेल्टर होम में रहने वालों की मौत के आंकड़ों पर राजनीति तेज हो गई है. भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख रेखा शर्मा ने फैक्ट फाइडिंग टीम भेजी है. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी रोहिणी में आशा किरण शेल्टर होम का दौरा किया.

शेल्टर होम में मौत के मामले में उपराज्यपाल ने मुआवजा देने के लिए कहा

दिल्ली सरकार के शेल्टर होम में मौत के मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि आशा किरण होम में हुई मौतों सहित जीएनसीटीडी द्वारा चलाए जा रहे सभी शेल्टर होम के मामलों की व्यापक जांच की जाए और एक सप्ताह के भीतर जिम्मेदारी तय करते हुए एक रिपोर्ट पेश की जाए. साथ ही इसके व्यवस्थापक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरू की जाए. एलजी सक्सेना ने यह भी कहा है कि जिनकी मौत हुई है उनके माता-पिता या अभिभावकों से संपर्क किया जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.

रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम में मौतों का सनसनीखेज मामला

दिल्ली सरकार की ओर से मानसिक रूप से कमजोर लोगों की देखभाल के लिए संचालित एकमात्र संस्था रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम में सामने आए सनसनीखेज मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने इस मामले में 48 घंटे में रिपोर्ट तलब करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव और उपाय की मांग भी की है. वहीं, आप नेता गोपाल राय ने भाजपा से राजनीति नहीं करने के लिए कहा है.

आशा किरण होम में मौतों को लेकर विपक्षी गठबंधन चुप क्यों- शाजिया इल्मी

दिल्ली के आशा किरण आश्रय गृह में मौतों को लेकर भाजपा नेता शाजिया इल्मी का कहना है, ''रिपोर्ट आ रही है कि यहां 27 मौतें हुई हैं...जो लोग मरे हैं वे सभी मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं...इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है?...और उनके INDIA Alliance पास राजनीति करने का समय है, लेकिन इस मुद्दे पर बोलने का समय नहीं है... अब दिल्ली सरकार किसे दोष देगी ? अरविंद केजरीवाल को अब इस्तीफा दे देना चाहिए...'' 

फैक्ट फाइंडिंग टीम भेज रहा राष्ट्रीय महिला आयोग, नाइट शेल्टर्स का भी ऑडिट

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले पर कहा है कि हम रोहिणी के आशा किरण शेल्टर होम के लिए फैक्ट फाइंडिंग टीम भेज रहे हैं. सभी संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर ये टीम इन मौतों के कारण का पता लगाने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि आयोग दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी नाइट शेल्टर्स का भी ऑडिट कर रहे हैं.

वहीं, शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "...हर कोई महिलाओं के मुद्दे उठाना चाहता है, हर कोई महिलाओं के वोट चाहता है...सरकार बनने के बाद कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता...जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए...महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए."

ये भी पढ़ें - Asha Kiran Deaths: दिल्ली में मानसिक रोगियों के सरकारी शेल्टर होम में 14 लोगों की मौत से हड़कंप, मंत्री आतिशी ने दिए जांच के आदेश

एक नाबालिग की मौत, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का दिल्ली सरकार को नोटिस 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो कहते हैं, ''मैंने दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात की है और डिटेल्स इकट्ठा किया है.' उन्होंने टेलीफोन पर एक नाबालिग की मौत की पुष्टि की है. हम दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर रहे हैं कि मौत का कारण जानने के लिए हमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य विवरण उपलब्ध कराएं. हम उसके आधार पर आगे कदम उठाएंगे. दुर्भाग्य से दिल्ली सरकार बाल गृहों के निरीक्षण को लेकर उदासीन है.''

ये भी पढ़ें - Pramod Krishnam: बच्ची से गैंगरेप हुआ, उससे मिलने तो अयोध्या जाओ... राहुल-अखिलेश पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम

 

Trending news