गंदे और लालची लोग AAP से निकल गए, अब एकजुट है पार्टी: अरविंद केजरीवाल
topStories1hindi490955

गंदे और लालची लोग AAP से निकल गए, अब एकजुट है पार्टी: अरविंद केजरीवाल

पंजाब के बरनाला कस्बे में एक रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आप को तोड़ने की कोशिशें होती रही हैं.

गंदे और लालची लोग AAP से निकल गए, अब एकजुट है पार्टी: अरविंद केजरीवाल

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई नेतृत्व में गुटबाजी का सामना कर रही है, यह जिक्र किए जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहां रविवार को कहा कि 'गंदे लोगों' ने पार्टी छोड़ दी है. पार्टी अब एकजुट है. पंजाब के बरनाला कस्बे में एक रैली के दौरान केजरीवाल ने कहा, "आप को तोड़ने की कोशिशें होती रही हैं. मैं आप लोगों से कहता हूं कि आप हमेशा की तरह मजबूत है. सिर्फ गंदे लोगों ने पार्टी छोड़ी है. आप एकजुट और मजबूत है."


लाइव टीवी

Trending news