दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, अभी तक का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री
Advertisement
trendingNow1611656

दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, अभी तक का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों मे देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिनों से राजधानी में सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए हैं. 

दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, अभी तक का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से सर्दी का सितम जारी है. राजधानी में ठंड के चलते लोग घरों में छिपे रहने को मजबूर हैं. जिन्हें मजबूरी में बाहर जाना पड़ भी रहा है या जिनका काम बाहर का ही है. उनके लिए अलाव ही एक सहारा बचा है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों मे देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिनों से राजधानी में सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए हैं.

यह भी पढे़ं- सर्दियों में सुबह या शाम को नहीं, इस समय 15 मिनट धूप सेंकिए, हड्डियां रहेंगी तंदुरुस्त

दिल्ली में बुधवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बताया जा रहा है. आज सुबह का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया है. 

दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से बेघर लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सरकार की तरफ से बनाए गए रैन बसेरों में बेघर लोगों की सख्या लगातार बढ़ रही है.

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को हुई ताजा बर्फबारी वहां सैलानियों के लिए तो मस्ती लेकर आई. लेकिन मौसम के बदलने से मैदान इलाकों में मुसीबत बढ़ गई है. 

Trending news